Header

Friday, 2 September 2016

मंदिर से मिला असला बारूद सबने साधी चुप्पी,मस्जिद होती तो पूरी कौम होती आतंकवादी।

प्रतापगढ।उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के सांगीपुर क्षेत्र में स्थित एक मंदिर परिसर से पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 देशी बम बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय tjसे करीब 50 किलोमीटर दूर घुइसरनाथ धाम मन्दिर परिसर से दो संदिग्ध लोगों को पकडा। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 देशी बम के साथ-साथ, एे. के. 47 के हजारो कारतूस व पिस्टल आदि गैरकानूनी हथियार बरामद किए गये है।तीसरी जंग की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि पकडे गये लोगों में बिहारीगंज निवासी राजकुमारऔर अमेठी के गौरीगंज निवासी तुलसीराम शामिल हैं। पूछताछ पर बताया कि रोजगार नहीं होने पर वे जेब काटने का काम करते हैं। अभी यह पता लगाया जा रहा हैकि ये लोग किस इरादे से बम लेकर मंदिर परिसर आये थे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। लेकिन इस मामले पर मीडिया की खामोशी इस बात की तरफ इशारा कर रही हे कि इसमे RSS तथा भगवा आतंकवादियो का हाथ हो सकता है।गनीमत की बात ये है कि ऐसा किसी मदरसा, मस्जिद या चर्च के अगल बगल से नहीं हुआ वर्ना मीडिया अब तक इसके तार…देश से लेकर विदेशों तक जोड़ देता और न जाने कितने बेगुनाह जेलों में भर दिए जाते। घटना अगस्त महिने के मध्य की है लेकिन इन 15 दिनों में सोशल मीडिया के आलावा किसी भी अख़बार, चैनल ने इस खबर को जगह नहीं दी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site