Header

Friday, 12 August 2016

मोदी जी के मंझले भाई ऑटो रिक्शा चलकर पालते है परिवार का पेट।

यह ‘मोदीजी के मंझले भाई टेम्पो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं और अपने यहाँ तो विधायक के परिवार वाले AC गाड़ियों में एन्जॉय करते हैं।’
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक फ़ेसबुक पोस्ट यह दावा कर रही है। पोस्ट में इस शख़्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाई बताया गया है। इसके ज़रिए यह साबित करने की कोशिश की गई है देश का प्रधानमंत्री अपनों के लिए भी कुछ नहीं करता और उनके विरोधी (यानी आप पार्टी, कांग्रेस आदि) सत्ता की मलाई खाते हैं।
बात तो ‘अच्छी’ है, लेकिन सच्ची नहीं है। लोग भी बिना सोचे-समझें भावना में बहकर इस झूठ को शेयर कर जाने-अनजाने प्रचारित कर रहे हैं। देखें,
lie
आपने देखा कि ‘chalo chalen modi ji ke sath’ (चलो चलें मोदी जी के साथ) नाम के प्रोफ़ाइल पेज पर डाली गई इस तस्वीर को क़रीब साढ़े सात हज़ार लोगों ने लाइक किया है, और उससे भी ज़्यादा (10,600 से ज़्यादा) बार शेयर किया गया है। यहाँ क्लिक करके इस पोस्ट को देखा सकता है।
कुछ दिन पहले हमने ऐसे ही एक पोस्ट का झूठ आपको बताया था जिसमें एक दुकानदार को मोदी का भाई बताकर भावनात्मक समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही थी। पढ़ें, दुकान चलाते ‘नमो के बड़े भाई’ का सच
उस पोस्ट में दिखाए शख़्स का चेहरा मोदी जी से नहीं मिलता था, लेकिन इस तस्वीर में हैरान करने वाली समानता दिखती है। शायद इसी का फ़ायदा उठाकर इसे शेयर किया गया है और लोगों ने भी इसे सच मान लिया है।
लेकिन यह सच नहीं है। क्योंकि जिस शख़्स को लोगों ने मोदी का भाई समझा है, वह दरअसल अदीलाबाद का एक ऑटो ड्राइवर है। देखें,
driver
अदीलाबाद ज़िला तेलंगाना राज्य का हिस्सा है। यहाँ के इस ऑटो ड्राइवर के साथ स्थानीय व यहाँ आने वाले लोग ख़ूब सेल्फ़ियाँ लेते हैं। लेकिन ‘मोदी का भाई’ समझकर नहीं, बल्कि उनका ही डुप्लिकेट मानकर, क्योंकि इनकी शक्ल उनसे बहुत हद तक मिलती है। लोग इन्हें देख हैरान होकर मुस्कुरा देते हैं। यहाँ क्लिक करके आप यह ख़बर पढ़ सकते हैं।
तो यह था ‘मोदी के ऑटो ड्राइवर भाई’ का सच। जिस पेज से यह झूठ फैलाया गया उसका नाम ही सारी कहानी बयान कर देता है। आप यहाँ क्लिक करके प्रोफ़ाइल देख सकते हैं।
page
हम तो इतना ही कहेंगे, कि नरेंद्र मोदी सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें इस तरह के झूठे प्रचार की आवश्यकता नहीं है। ऐसा करके उनके प्रशंसक उनका ही नुक़सान कर रहे हैं, क्योंकि जब पोल खुलेगी तो यही प्रचार बदनामी में तब्दील हो जाएगा और विरोधियों को उपहास का अवसर मिल जाएगा। लेकिन इन झूठों का पर्दाफ़ाश करने की यह मुहिम भी यूँ ही चलती रहेगी, क्योंकि हमारा मानना है कि वैचारिक रूप से कमज़ोर लोग ही झूठ का सहारा लेते हैं।
इस तस्वीर को हमारी पाठक डॉ. मंजू तिवारी ने हमें भेजा। शुक्रिया मंजू!
हम इस ब्लॉग के ज़रिए सोशल मीडिया के झूठ पाठकों के सामने ला रहे हैं। आपको भी कभी कोई ऐसी सूचना का पता चले जो ग़लत है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है तो उसके स्क्रीनशॉट के साथ हमें इस आइडी पर भेजें , zahidrahul7290@gmail.com

ॐ से मिलती है ऑक्सीजन, लोगों को योग करना चाहिए- सलमा अंसारी

अलीगढ़।भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा कि 'ओम' शब्द के उच्चारण से शरीर को ऑक्सीजन मिलती है. लोगों को योग करने की सलाह देते हुए सलमा ने कहा किहमेंं हर उस चीज को अपनाना चाहिए जो कि हमारे लिए फायदेमंद हो.प्रदेश १८ की रिपोर्ट के अनुसार अलीगढ़ की अलनूर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित मदरसा अलनूर के बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई सलमा अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कहां इतनी हाय तौबा मचती थी. उन्होंंने कहा कि सूर्य नमस्कार एक योग क्रिया है.इसे धर्म से जोड़कर नहींं देखना चाहिए. साथ ही उन्होंंने कट्टरपन के लिए अशिक्षा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मुस्लिमों में शिक्षा की स्थिति अब भी अच्छी नहींं है.

प्यार के खुमार में अपनाया इस्लाम, इस तरह हुई घर वापसी

दरअसल पीड़ित लड़की युवती पश्चिम बंगाल के अलीपुर की रहने वाली है.  पूनम अरहा है. प्रदेश १८ की रिपोर्ट के अनुसार युवती पूनम को अलीगढ़ के युवक शादाब से फेसबुक से दोस्ती हुई. उसके बाद शादाब ने अपनापन दिखाकर उसे अलीगढ़ बुला लिया. शादाब के दबाव में आकर उसने इस्लाम अपना लिया और शादी कर ली.इतना ही नहीं शादाब ने पूनम का नाम बदल कर जरीन कर दिया. लेकिन शादी के बाद पूनम को पता चला कि उससे क्या गलती हुई है. शादाब उस पर तरह-तरह के अत्याचारकरने लगा. जब पूनम ने साथ छोड़ना चाहा तो कमरे में बंद कर बंधक बना लिया.पूनम की जिंदगी नरक बन चुकी थी. इज्जत आबरू के साथ-साथ उसकी पहचान भी खो गई थी. किसी तरह पूनम शादाब के चुंगुल से छूटी तो आर्य समाज मंदिर पहुंचकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के संपर्क में आई. हिन्दू महासभा के लोगों ने अचल ताल स्थित आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ कराकर पूनम का शुद्धिकरण कराया और यज्ञोपवित जनेऊ धारण कराया.घर वापसी कार्यक्रम कराने के बाद पुलिस और एलआईयू के लोग पहुंच गए. पूनम और हिन्दू महासभा को रोक कर पूछताछ की. आर्य समाज मंदिर में थाना गांधी पार्क पुलिस फोर्स ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. वहीं पूनम ने अपनी जान को खतरा बताया है और कहा है कि उसके साथ धोखा किया गया विश्वासघात किया गया. उसे जबरन इस्लाम ग्रहण कराया गया था.

नमाज़ भी तो योग है फिर ‘ओम’ पर विवाद क्यों ?- सलमा अंसारी

भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने रविवार को अलीगढ़ आगमन पर एकसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में योग को लेकर हंगामा मचा हुआ है लेकिन मैं नहीं समझ पा रहा हूँ कि क्यों इसका विरोध किया जा रहा है। एक शब्द ” ओम ” इस पर विवाद खड़ा हुआ है जबकि इसके उपयोग में कोई हर्ज नहीं है।उन्होंने कहा कि नमाज़ भी एक योग ही है। योग में लोग अपने अपने हिसाब से ऊपर वाले को याद करते हैं। योग से किसी को कोई विरोध नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे मानव शरीर को फायदा होता है। सलमा अंसारी ने कहा कि वह खुद भी योग करती हैं। उनके अनुसार ओम के बोलने से ऑक्सीजन मिलती है, फेफड़ो खुलते हैं।

बंदूकों और तलवारों के साथ विडियो बनाकर गौरक्षकों ने दी ‘हिन्दू राज’ की धमकी

नई दिल्ली।  गौरक्षा दल पंजाब के नाम से बने एक फेसबुक पेज पर एक विडियो अपलोड किया गया हैं. इस वीडियो के जरिये ‘हिन्दू राज’ लाने और उसके बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। वीडियो को Untold story of cow saving टाइटल के साथ बनाया गया हैं. साथ में वीडियो में पंजाबी सोंग बैकग्राउंड में दिया गया हैं. जिसके जरिये मेसेज देने की कोशिश की गई हैं. वीडियो में गोरक्षा और इसको लेकर की जाने वाली हिंसा को जायज ठहराने के लिए इसे बेहद ग्लैमरस अंदाज से शूट कियागया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला के एसएसपी गुरमीत चौहान ने कहा कि पुलिस वीडियो के प्रामाणिकता की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, पंजाब गौरक्षा दल पूर्व में भी ऐसे उकसाने वाले वीडियोज बनाने के लिए कुख्यात रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो को लेकर गौरक्षा दल के चीफ सतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अल्लाह और मुस्लिमो को दी भद्दी गालिया,2 मजदूरो को मिली मुस्लिम होने की सज़ा।देखे वीडियो

कुछ कट्टर हिन्दुओ की वजह से सारि हिन्दू कॉम को बदनाम होना पड़ता है,हाल ही में इक सनसनीखेज़ वीडियो सामने आये है ये वीडियो खुद आरोपी द्वारा लिया गया है जो की गुजरात सहर के सूरत का है,इस शक्श का नाम अमित सिंह राठौर है,जो की इस वक़्त सूरत पुलिस की हिरासत में है,पर इस वीडियो में ये शक्श अल्लाह और मुसलमानो को भद्दी गालिया देते हुए साफ़ नज़र आ रहा है तथा बंगाल से आये 2 मजदूरो को मारता पिटता हुआ दिखाई दे रहा है,और इस खबर को दबाने की कोशिश की जा रही है,किसी भी न्यूज़ चैनल या अखबार में इसका कोई भी अंश देखने को नहीं मिल रहा है ये वीडियो व्हाट्सएप्प पर खासी शेयर की जा रही है,मुसलमानो में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है,और मुस्लिम समुदाय रैली करने में इक जुट हो रहे है,आने वाले वक़्त में लग रहा है के माहोल गर्माने वाला है।

बेटे के हाथ से खाने की चाह ने,इस माँ को कराया 22 साल का फाका।

नई दिल्ली।  पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर गांव मालेचा में एक मां पिछले 22 सालों से अपने बेटे काघर लौटने का इंतजार कर रही है। बेटे के इंतजार में इस मां ने आज तक खाना नहीं खाया है, वह इस उम्मीद में है कि जब उसका बेटा वापस आएगा, तभी वह उसके हाथों से खाना खाएगी।वो अक्सर दरवाजे के बाहर खाने की थाल लेकर अपने बेटे की राह देखती रहती है। लेकिन बेटा इतना बेदर्द है कि मां की ये हालत देखकर भी नहीं उसका दिल नहीं पसीज रहा।  आश्रमपाड़ा में 22 साल पहले पिता से नाराज होकर 85 वर्षीय महिला नंदरानी महंतका बेटा घर छोड़कर चला गया था।फिर खबर मिली कि वो अपने मामा के घर बांग्लादेश गया है। मां ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन बेटा वापस नहीं आया। हार कर नंदरानी ने बेटे के घर आने तक खाना नहीं खाने की जिद पकड़ ली। तब से लेकर अब तक उसने खाना नहीं खाया है।नंदरानी की बेटी छवि महंत बताती है कि 10 साल पहलेउसका बेटा आया था। बेटे ने मां से खाना न खाने की जिद छोड़ने के लिए कहा लेकिन मां नहीं मानीं। फिर बेटा चला गया। छवि कहती है कि कई बार तो नंदरानी घरके द्वार पर खाने की थाल लेकर बैठती है कि बेटा आएगा और वो अपने हाथों से उसे खाना खिलाएगा।बताते हैं कि नंनदरानी दिन में 10-12 कप चाय और करीब 80 पान खाकर जिंदा रहती हैं। परिजनों का कहना है कि वो साल में 1-2 बैंगन या कोई और सब्जी खाती है। जिले के चीफ हेल्थ ऑफिसर की मानें तो 22 सालों तक खाना नहीं खाने से कोई जिंदा नहीं रह सकता। ये सिर्फ चाय और पान खाने से शरीर में कई तरहके रोग जगह बना लेते हैं, जो जानलेवा होते हैं। ऐसे में नंदरानी का जिंदा रहना हैरानी की बात है।

अब भगवान पर नही रहा भरोसा, घर से हटाई देवी-देवताओं की मूर्तिया

तीन साल पहले उत्तराखंड में आई तबाही में लापता हुए इलाहाबाद के विपिन भारती भी उन बदनसीबों में शामिल हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। बचपन में ही माँ- बाप की मौत के बाद छोटे भाई- बहनोंके लिए दिन- रात पसीना बहाने वाले विपिन के लापता होते ही उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पैसों के अभाव में पहले एक बहन की शादी टूटी, फिर छोटे भाई की पढ़ाई बंद हुई और अब तो बीमार बहन का इलाज भी नहीं हो पा रहा है। तीन साल बीत गए हैं, लेकिन सरकारी मदद के तौर पर विपिन के परिवार वालोंको अब तक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है। क़ौमी रिपोर्टर के अनुसार इस हादसे के बाद विपिन के छोटेभाई – बहनों को अपनी तकदीर से इस कदर शिकायत हो गई है कि इन्होने भगवान की पूजा- अर्चना बंद कर घर मेंरखी देवी- देवताओं की मूर्तियों को भी हटा दिया है।इलाहाबाद के इस परिवार के आंसू पिछले तीन साल से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ लापता भाई की जुदाई का ग़म है तो दूसरी तरफ पेट भरने और आगे की ज़िंदगी बसर करने की फ़िक्र। टैक्सी चलाकर परिवार का पेट पालने वाला विपिन अपने छोटे भाई और दोनों बहनों के लिए भगवान की तरह था। विपिन इन तीनों का बड़ा भाई तो था ही, पर उसने अपने लाड- प्यार और परवरिश से इन्हे कभी माँ- बाप की कमी नहीं महसूस होने दी। भाई- बहनो की परवरिश में कोई कमी न रह जाए,इसके लिए विपिन ने अपनी शादी नहीं की थी।उत्तराखंड की तबाही में गुम होने से पहले विपिन नेछोटी बहन मोनी का ब्याह तय कर दिया था, भाई मनीष का बीएससी में एडमिशन करा दिया था और लखनऊ के एक अस्पताल में दूसरी बहन सोनी का इलाज शुरू कर दिया था। बहन की शादी वह खूब धूमधाम से करना चाहता था, इसीलिये उसने कई महीने पहले ही गेस्ट हाउस बुक कर शादी का कार्ड भी खरीद लिया था। उत्तराखंड के टूर से लौटते ही उसे बहन की शादी का लाल जोड़ा खरीदना था।बहन की शादी और उसका इलाज है चुनौती: विपिन की याद में बहन सोनी की तबीयत और खराब होने लगी, लेकिन पैसों की कमी के चलते फेफड़ों का इलाज बीच में ही बंद करना पड़ा। उत्तराखंड से लेकर यूपी और तत्कालीन केंद्र सरकार ने पीड़ित परिवारों को लाखों रूपये की मदद करने का एलान किया था, लेकिन विपिन के परिवार को अभी फूटी कौड़ी भी नहीं नसीब हुई है। परिवार एक – एक पैसे को तरस रहा है। महीने भर पहले रिश्तेदारों ने किसी तरह मोनी की शादी कर दी है, लेकिन छोटी बहन सोनी का इलाज और उसकी शादी कैसे होगी, यह अब भी सवाल बना हुआ है।पूजा – पाठ बंद, घर से हटाई देवी – देवताओं की मूर्तियां: तीनो भाई- बहन के आंसू थमने का नाम नहीं लेते, लेकिन तीनो इस मुश्किल घड़ी में एक – दूसरे का सहारा बने रहते हैं। सोनी- मोनी और मनीष तीनों को ही अपनी तकदीर से बड़ी शिकायत है। उनका मानना है कि भगवान ने उनके भाई और परिवार पर कोई कृपा क्यों नहीं की। विपिन को भगवान की तरह मानने वाले तीनो भाई- बहन का इस कदर कुदरत से भरोसा उठ गया है कि उन्होंने अब न सिर्फ पूजा- अर्चना और ईश्वर की आराधना बंद कर दी है, बल्कि घर में रखी देवी – देवताओं की मूर्ति को भी हटा दिया है।

अज़ान सुनकर ब्रिटिश महिला की आँखों से खुद निकल आए आंस

नीचे जो आप वीडियो देखेंगे वो दरअसल एक जेद्दाह कोलेकर बनायी जा रही डाक्यूमेंट्री से लिया गया है। ब्रिटेन से जेद्दाह आई यह महिला स्थानीय लोगो, भेषभूषा, खानपीन, सांस्कृतिक धरोहर पर डाक्यूमेंट्री बना रही था जिसके लिए उन्होंने स्थानीय नागरिक को ट्रांसलेटर बनाकर अपने साथ रखा. जब वे लोग एक ऊँची ईमारत की छत पर पहुंचे जहाँ चारोतरफ से अज़ान की आवाज़े आ रही थी. उस समय ब्रिटिश महिला की आँखों से खुद-ब-खुद आंसू निकल आए तथा वो अपने एहसासों को नही नही रोक पाई. इमोशनल आवाज़ में उन्होंने  कहा की मेरा बहुत अधिक रोने का मैन कर रहा है।

18 करोड़ की हेरोइन और 2.8 किलो विस्फोटक के साथ सेना का जवान गिरफ्तार

बीकानेर से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस में से आर्मी के जवान के पास 18 करोड रुपए की हेरोइन और 2.8 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. ये बरामदगी  पुलिस एवं बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई में हुई है। एसपी अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि बीएसएफ द्वारा बीकानेर से जयपुर जा रही एक निजी बस में हेराईन तस्करी की सुचना मिली. इस पर श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ विष्णूदत्त को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए एवं बीकानेर से रवाना हुई बस के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने से पहले ही बस को रूकवा लिया गया.बस में सवार सूरतगढ़ सेना छावनी में वरिष्ठ लेखा परीक्षक पद पर कार्यरत आर्मी के जवान सर्मथलाल मीणा की तलाशी ली गई, तो उसके पैरों के पास सिमेंट के थेले में सामान पड़ मिला। थेले की जांच की गई तोउसमें से 18 करोड बाजार मूल्य की 3.5 किलो हेरोईन एवं 2.8 किलो विस्फोटक, डेटोनेटर के साथ मिला.हेराेईन एवं विस्फोटक दोनों एक साथ मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसएफ, पुलिस एवं आईबी, सीआईडी की टीम ने संयुक्त रूप से पुछताछ की जा रही हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एवं एक्सप्लोजिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बिकनी और हिजाब के बीच हुआ मुक़ाबला, तस्वीरे हुई वायरल

नई दिल्ली।  रियो ओलंपिक में वॉलीबॉल मैच के दौरानमिस्र की महिला एथलीट ‘दुआ एलघोबषय’ तथा जर्मन की खिलाड़ी ‘किरा वलकेनहोर्स’ की यह तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया की चर्चा में हैं. यही नहीं इस तस्वीर को कुछ अखबारों ने अपने फ्रंट पेज पर भी शामिल किया हैं। इन तस्वीरो में मिस्र की महिला एथलीट ‘दुआ एलघोबषय जहा हिजाब पहन कर मैदान में उतरी वही जर्मन की वलकेनहोर्स बिकनी में पारंपरिक बीच वॉलीबॉल की तर्ज़ पर मैच खेलती नज़र आयी। रियो ओलंपिक में खेले गए इस मैच के बाद विश्व की सभी मीडिया ने इन दोनों महिला खिलाड़ियों की तुलना की तो किसी ने इसकी आलोचना की तो किसी ने सराहना।मैच के बाद मिस्र की महिला एथलीट दुआ एलघोबषय ने मीडिया से कहा कि, “मैं पिछले 10 सालो से हिजाब बांध रही हूँ, हिजाब बांधना मेरी पसंदीदा चीज़ों में से एक हैं, जैसे कि मेरे लिए बीच वॉलीबॉल हैं.”यह सांस्कृतिक संघर्ष रविवार रात मिस्र और जर्मन के बीच खेले गए वॉलीबॉल मैच में देखने को मिला. इसकी प्रशंसा करते हुए ट्विटर के ज़रिये लोगो ने कहा कि ओलंपिक दुनिया भर के मतभेत को दरकिनार करतेहुए सभी साथ संस्कृतियों को मिलता हैं.

Comments system

Disqus Shortname

My site