दुनिया में सबसे खुश किस्मत वो लोग होते है जिन्हें अल्लाह के घर का दीदार नसीब होता है. अगर अल्लाह के हुज़ूर में हाज़री हो जाये हर एक के लिये खुशकिस्मती की बात है,आपको बतादे कि ऐसा ही एक मामला सामने आया. एकविकलाँग हाजी जो अपने पैरो पर तवाफ़ नही कर सकता का वीडियो सोशल मीडिया से मिला हैजिसको देख कर दिल भर आया कैसी हिम्मत और हौसले के साथ अपने हाथो के बल बैतुल्लाह मेंतवाफ़ करते हुए ।