मेरठ।एआईएमआईएम लीडर शादाब चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, कल एक प्रोग्राम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर पूछे सवाल पर राज बब्बर ने कहा था कि आप लोग पढ़े-लिखे लोगों की बात कीजिए, किसी छिछोरे की बात कर 15 अगस्त का मूड मत खराब कीजिए।राज बब्बर पर पलटवार करते हुए मीम लीडर शादाब चौहान ने कहा कि राज बब्बर खुद बताएं कि वह कितने पढ़े-लिखे हैं और जो सांसद रत्न को छिछोरा बोल रहा है सबसे बड़ा छिछोरा वही है।आगे शादाब चौहान ने कहा कि वह (राजबब्बर) कहते हैं गया हिन्दू-मुस्लिम दोनों की आस्था का प्रतीक है तो हम बताना चाहते हैं कि हमारी आस्था सिर्फ अल्लाह से है। हमारी आस्था कुरआन और नबी (स.अ.व.) सेहै। हमारी आस्था किसी जानवर से कभी हो ही नहीं सकती।शादाब ने दिग्विजय सिंह ने को छिछोरा बताते हुए कहा कि यह इन्होंने अब शादी और पहले अफेयर करके साबित कर दिया कि ये लोग छिछोरे हैं।
Header
Thursday, 18 August 2016
मुस्लिमो को देशद्रोही कहने वालो के मुह पर तमाचा,छात्राओ ने मदरसे में फेहराया तिरंगा,गाया राष्ट्रगान।
किच्छा (ऊधम सिंह नगर) ।किच्छा में स्थित मदरसा जामिया आयशा एजूकेशनल सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे की आलिमा रूबीना फातिमा ने ध्वजारोहण किया तथा मदरसे की सभी छात्राओं सहित मदरसे की अध्यापिकायों ने राष्ट्रगान गाया।लड़कियों के लियें चल रहे एकमात्र मदरसा जामिया आयशा एजूकेशनल सोसायटी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे की आलिमा रूबीना फातिमा ने तिरंगा फहराया तथा सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया तथा आलिमाओं ने स्वतंत्रता दिवस के संबध में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर मदरसे प्रबंधक फिरोज अख्तर ने कहा कि देश की आजादी में मुसलमानो के योगदान को भुलाया नही जा सकता हैं तथा बिना मुसलमानो का जिक्र किये आजादी का इतिहास लिखना नामुमकिन है। उन्होने कहा कि इस देश की आजादी के लियें जितनी कुर्बानी दूसरीकौमो की है उतनी ही कुर्बानी मुसलमानो ने भी दी है। श्री अख्तर ने कहा कि मुसलमान जितनी मोहब्बत अपने धर्म से करता है उतनी ही मोहब्बत अपने वतन से करता है। स्वतंत्रता दिवस की इस पावन बेला पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर की सामान्य ज्ञान के संबध में बच्चियों प्रश्न पूछे गये। इस मौके पर रूबीना फातिमा के अलावा जरीना,सनोवर जहां,असरीन खान,शाहजहां फातिमा,शबनम फातिमा,जरीना अख्तर आदि ने बच्चियों को सामान्य ज्ञान सबंधित जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का हक़ अकेले खाते है आज़म खान- अफ़ज़ल खान अफरीदी
नई दिल्ली। अफ़ज़ल खान अफरीदी ने यूपी मंत्री आज़म खान पे इलज़ाम लगाया है के वो यूपी के मुसलमानो का हक़ अकेले खा रहे है और मुसलमानों को उनका हक़ नहीं दे रहे है। मंत्री आजम के बयान बिरयानी खाने आते है ओवैसी उत्तर प्रदेश पर पलटवार करते हुये अफ़ज़ल खान अफरीदी ने कहा बिरयानी खाने नहीं गरीबो का हक़ दिलाने आ रहे है ओवैसी यूपी में और अगर आज़म खान मुसलमानो का हक दिला देते तो हैदराबाद से संसद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ बिरयानी खाने नही आते। लेकिन आज़म खान पुरे मुसलमानों का हक अकेले खाते है। अब ऐसा नही चलने वाला सिर्फ बिरयानी मे नही बल्की सभी मे बराबर का हक चाहिए है मुसलमानो को। आज़म खान साहब साढ़े चार साल मे आपकी सपा सरकार ने मुसलमानो से एक भी वादा पुरा नही किया। कहाँ गया 18% आरक्षण का वादा, क्या इंसाफ मिला मुज़फ्फरनगर के लोगों क़ो.? इस बार यूपी का मुसलमान आपकी बातों में नहीं आयेगा।
बेतुखे बयान और झुटे वादे करके फंसे नरेंदर मोदी।
नई दिल्ली। 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से अपने भाषणों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस के गांव नगलाफतेला का जिक्र करते हुए कहा था कि दिल्ली के इतनेनजदीक इस गाँव में 70 साल बाद बिजली पहुंची है। लेकिन अब पीएम के इस दावे पर गांव के लोग सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में केवल बिजली के तार खिंचे हैं, बिजली नहीं आई है। बिजली के पोल लगे एक साल हो गए है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि, हाथरस के नगला फतेला गांव जाने में दिल्ली से तीन घंटे लगतेहैं। लेकिन वहां बिजली पहुंचने में 70 साल लग गए।”प्रधानमंत्री भले ही 70 साल बाद बिजली पहचानें कादावा कर रहे हो लेकिन असल में बिजली अब तक नहीं पहुचीं है। राजीव गाँधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत बिजली के खम्बे और तार खिचे हुए है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उन तारों में आज तक करंट नहीं दोड़ा। नगला फतेला गांव उत्तर प्रदेश के महामाया नगर जिले में आता है। इस गांव की आबादी 1550 है और यहां पर 235 परिवार रहते हैं।नगला फतेला गाँव के 65 फीसदी लोग आज भी दूर दराज से ट्यूबवेल और चक्की के लिए आ रही बिजली की लाइन से कटिया डालकर बिजली ले रहे है। गाँव में बिजली की लाइन को खिचें हुए भी आठ माह गुजर गए। यहां तक कि घरों में मीटर भी लग गए लेकिन बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई।
दलित मुस्लिम विरोधी हो जाओ सावधान 21 को आ रहे है हम।
लखनऊ।दलितों, मुसलमानों और कमजोर तबकों के खिलाफ बढ़ती नीतिगत हिंसा के खिलाफ रिहाई मंच महाराष्ट्रमें एक मजबूत राजनीतिक आंदोलन की शुरूआत करने जा रहा है। मंच 21 अगस्त को नांदेड में होने वाली रैली और 22 अगस्त को महराष्ट्र यूनिट के गठन के साथ ही महाराष्ट्र में दलितों और मुसलमानों को एक प्लेटफाॅर्म पर लाकर दोनों समुदायों की राजनीतिक लड़ाई को नई दिशा देगा।रिहाई मंच द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंच के लखनऊ इकाई के प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता के निमंत्रण पर 21 अगस्त को नांदेड के पीर बुरहान नगर स्थित मैदान में होने वाली महाराष्ट्र यूनिट की स्थापना रैली को मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज आलम सम्बोधित करेंगे। जिसके दूसरे दिन 22 अगस्त को वीआइपी रेस्ट हाउस में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आने वाले समर्थकों के साथ होने वाली बैठक में यूनिट के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान शाहनवाज आलम रैली के संयोजक और दैनिक सोशल डायरी के सम्पादक अहमद कुरैशी के पत्र के विशेष अंक का विमोचन करेंगे।अनिल यादव ने बताया कि शाहनवाज आलम महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से पिछले दिनों आतंकवाद के नाम पर फंसाए गए बेगुनाहों के परिजनों से भी मिलेंगे और उनके सवाल को वहां की यूनिट के नेतृत्व में मुख्यधारा के राजनीतिक मुद्दे के बतौर स्थापित करने की रूप रेखा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मंच महाराष्ट्र की दलित, मुसलमानों और कमजोर तबकों को एक नए राजनीतिक विकल्प देने की योजना के साथ वहां अपना विस्तार कर रहा है क्योंकि परम्परागत अम्बेडकरवादी संगठनों ने जहां अपने को हिंदुत्ववादी शक्तियों के हवाले कर दिया है वहीं मुस्लिम सियासी दल मुसलमानों का सिर्फ भावनात्मक दोहन ही कर रहे हैं। जिसके चलते इन दोनों पीड़ित समुदायों में घोर निराशा है। उन्होंने कहा कि रैली के संयोजक अहमद कुरैशी के नेतृत्व में जिस तरह विभिन्न समुदायों के नेतृत्वकर्ताओं को रैली की सफलता के लिए पिछले एक माह से चलाए जा रहे जनअभियान को लोगों का समर्थन मिल रहा है वह महाराष्ट्र के अवसरवादी दलित और मुस्लिम राजनीति के खिलाफ जनता के गुस्से को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि इस जनाक्रोश को रिहाई मंच नई राजनीतिक दिशा देगा।
गाय हमारी माता नहीं जानवर है,पशु के लिए हो रही इंसानो की हत्या ये शर्मनाक है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने ऊना जिले में गाय पर विवादित बयान दे दिया। नीरज भारती ने कहा कि सिर्फ दूध की वजह से गाय को मां का दर्जा देना न्यायसंगत नहीं है। दूध तो हम भैंस, बकरी, ऊंट व याक का भी पीते हैं। आज एक पशु गायके लिए इंसानों की हत्या की जा रही है जो कि इंसानियत के ऊपर धब्बा है। भारती गुरुवार देर रात ज्वाली से चंडीगढ़ जाते समय कुछ समय के लिए ऊना विश्राम गृह में रुके।ईनाडु की रिपोर्ट के अनुसार भारती ने कहा कि गाय को हमने हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया है लेकिन हम दूध अन्य पशुओं का भी पीते हैं। दूध की वजह से गाय को मां का दर्जा देना तर्कसंगत नहीं है। गाय है तो एक पशु ही, उसे हम बेडरूम में तो सुलाते नहीं, पशुशाला में ही बांधा जाता है। उस एक पशु के पीछे आज इंसानों की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें हमारे देश के लिए अच्छीनहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों से हमारा देश शीत युद्ध की ओर बढ़ रहा है। जिसमें कोई बाहरी देश नहीं बल्कि हम आपस में ही लड़ते रहेंगे। आज ऐसे मुद्दों को उठाकर हम अपने देश को बर्बाद कर रहे हैं।
हिजाब बांधने वाली मिस्र की सारा अहमद ने मैडल जीत कर रचा इतिहास
रियो ओलंपिक में अरब देशो से भाग लेने वाली महिलाओमें से मिस्र की सारा अहमद ने पहला कांस्य पदक जीत कर इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं. हिजाब बांधकर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली वह पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने यह मुक़ाम हासिल किया हैं.इस मुक़ाम पर पहुँचने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सारा अहमद ने कहा कि वह मिस्र के महिला एथलीटों के लिए मार्गदर्शक बनना चाहती हैं.विश्व भर में महिलाओं के हिजाब बांधने पर उठते सवालो का जवाब देते हुए ओलंपिक में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब बांधकर प्रदर्शन कर दुनिया को यह बता दिया कि हिजाब उनकी ज़िन्दगी में क्या अहमियत रखता हैं.सारा अहमद ने 69 किलोग्राम वर्ग में 255 किग्रा वज़न उठाकर कांस्य पदक जीता. मुकाबले में चीन की एथलीट ने गोल्ड और कजाखस्तान की ज़फरकल ने रजत पदकजीता हैं.
अब भाजपा बना रही मदरसो के बच्चों को निशाना।
जौनपुर/केराकत।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरा देश देशभक्ति में डूबा था। उसी दिन केराकत केएक मदरसा के बच्चों पर आरोप है कि मदरसा के करीब सौछात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के दौरान भारत पर टिप्पणी करते हुए नारे लगाए।छात्र पाकिस्तान जिदाबाद के भी नारे लगाते जा रहे थे। आरोप है कि छात्रों के साथ मदरसा के अध्यापक भी थे। भाजपा छुट भैया नेता विनोद सिंह ने अपने अन्य कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी। सभी लोगों ने एसडीएम सहदेव मिश्रा से लिखित शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने देशद्रोह का मुकदमा लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बारेमें एसडीएम ने कहा कि मामला राष्ट्र के सम्मान से जुड़ा है। जांच के लिए स्कूल को नोटिस भेजी जा रही है। हालांकि शिकायतकर्ता से पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने नहीं देखा, लेकिन दूसरे से सुना था। इस आधार पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मदरसा के मैनेजर ने बताया कि मदरसा में बच्चों को हर नारे पर जिदाबाद बोलना सिखाया गया था। बच्चे हैं जो सिखाया गया वही बोलने लगे। किसी ने दूसरे मुल्क कानाम लिया तो बच्चे उस पर भी जिदाबाद बोलने लगे।अब बात यह उठती है कि जब नारे लगाते किसी भाजपाई नेनही सुना तो मदरसो के बच्चों पर यह इल्जाम क्यो लगाया जा रहा है।
ओवेशी के साथ हो रहा भेदभाव,नहीं मिल रही रैली की परमिशन।
फैजाबाद।हैदराबाद के सांसद असद्दुदीन ओवैसी की बुधवार को रुदौली में होने वाली रैली पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने रैली की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। सियासी हलकों में रैली को अनुमति न मिलने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।17 अगस्त को स्टेट बैंक के निकट स्थित मैदान में जनसभा होनी थी, जिसकी तैयारी भी चल रही थी।अचानक प्रशासन ने अनुमति न देकर तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया। कोतवाल गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रैली स्थल की अनुमति नहीं थी। फोर्स की भी कमी है। उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी ने सावन मेले का हवाला देते हुए कहा कि मेले में फोर्स तैनात है। 17 को ही फोर्स अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी। सुरक्षा कारणों से ही अनुमति नहीं दी गई है। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर इरफान ने बताया कि सपा सरकारके दबाव में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।फोटो- लखनऊ एयरपोर्ट पर असदुद्दीन ओवैसी, आज सुल्तानपुर में उनकी जनसभा है।
कश्मीर संभल नहीं रहा,और बलूचिस्तान संभालेंगे मोदी:उमर अब्दुल्लाह
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छह ताजा मौतों के साथ सरकार जम्मू एवं कश्मीर में ‘इतना अच्छा काम’ कर रही है, इसलिए यही समय है जब भारत को बलूचिस्तान का मसला सुलझाना चाहिए। जम्मू एवं कश्मीर में बीते 24 घंटे में हुई घटनाओं में छह औरलोगों की मौत हो गई है।उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “कश्मीर में 24 घंटे (सोमवार के बाद से) में छह प्रदर्शनकारी मारेजा चुके हैं,लेकिन चलिए हम बलूचिस्तान का मसला हल करें क्योंकि इस समय हम जम्मू एवं कश्मीर में इतना अच्छा काम कर रहे हैं। अब्दुल्ला ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मध्य कश्मीर के बीरवाह में मंगलवार सुबह चार प्रदर्शकारियों के मारे जाने केबाद ट्वीट कर यह बात कही।
वहाबियों और भगवा गुंडों की वजह से भारत का हर नागरिक डरकर जी रहा है:मौलाना कल्बे जव्वाद
तेहरान। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवीईरान की यात्रा पर मीडिया से बातचीत में भारत में घटित हो रही घटनाओ पे चिंता ज़ाहिर करते हुयें कहा है कि वहाबियो और भगवा गुंडों ने देश में आम भारतीय का जीना मुश्किल कर रखा है। मौलाना ने भारत के मौजूदा हालात को चिंताजनक बताया और कहा देश अब तक के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। मौलाना कल्बे ज़व्वाद ने ईरान के दौरेपर ईरान के कई आला सियासतदा से भी मुलाक़ात की है उन्होने ईरान और भारत की दोस्ती की वकालत की है।
खुलासा:गो हत्या के लिए खुद देती है बीजेपी परमिट और पैसा।
इऩदिनों हिंदुस्तान में गोहत्या औऱ गौरक्षकों पर काफी बड़ी बहस और आंदोलन चल रहें हैं। गुजरात का ऊना हो या फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश औऱ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहाँ गोहत्या जैसे मामलों में सिर्फ शक के बिना पर गौरक्षकों का आंतक देखा जा रहा है।इतना ही नहीं केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को बाकायदा बिगड़ते माहौल को देखकर यह तक कहना पड़ा कि ,” गौरक्षक नहीं ये गुंडे है ! इसके अलावा दलितों को न मारों, मारना है तो मुझे मारों !इतना सब होते हुए भी लोकसभा में मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहाकि, ” सरकार देश के सामान्य क्षेत्र में 50 प्रतिशत औऱ दुर्गम क्षेत्र में 75 प्रतिशत की दर से पशुवधशाला की स्थापना औऱ आधुनिकीकरण के लिए अधिकतम 15 करोड़ की मदद करती है. पशुवधशाला यानि बूचड़खाना जहाँ से गोश्त दुनियाभर में भेजा जाता है। हिंदुस्तान में भी कई राज्य ऐसे है जहाँ गायों का कत्ल कर उनका मीट बाहर भेजा जाता है। इस जवाब से केंद्र सरकार औऱ उनके कई संगठनों की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ सरकार गौरक्षकों के साथ खड़ी नजर आती है वहीँ दूसरी ओर बीफ निर्यात में अव्वल होने की दौ़ड़ मेंबूचड़खाना खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित और बढ़ावा देती है।
मुझे राष्ट्रपति बनाओ छोड़ दूंगा इस्लाम विरोधी बयान:ट्रम्प
अमेरिका आने वाले लोगों के लिए एक बेहद कड़ी जांच प्रक्रिया का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे कट्टरता, घृणा और सख्ती छोड़ देंगे।ट्रंप ने फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में कहा, अमेरिकी जनता के प्रति मेरा यह संकल्प है: आपके राष्ट्रपति के रूप में, मैं आपका सबसे बड़ा शूरवीर होऊंगा। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ूंगा कि हर अमेरिकी के साथ समान व्यवहार हो, उसे समान सुरक्षा मिले और उसे समान सम्मान मिले।अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, हम कट्टरता, घृणा और सख्ती के हर रूप को खारिज करेंगे और एक ऐसा नया भविष्य बनाने की कोशिशकरेंगे, जो एकजुट अमेरिकी जनता के रूप में हमारी साझा संस्कृति और मूल्यों पर आधारित हो।उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, जैसे हमने साम्यवाद की बुराइयों को उजागर करके और मुक्त बाजारों के गुणों को सामने लाकर, शीतयुद्ध को जीता,उसी तरह हमें चरमपंथी इस्लाम की विचारधारा का सामना करना चाहिए।ट्रंप ने कहा, मेरे विपक्षी ऐसे देशों से लाखों डॉलर का चंदा लेते हैं, जहां समलैंगिक होना एक अपराध है और उसकी सजा कैद या मौत है। ऐेसे में, मेराप्रशासन महिलाओं, समलैंगिकों और अलग-अलग मतों वाले लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएगा।
राज बब्बर की ओवैशी पर की गयी छीटाकशी संघी मानसिकता का प्रतीक।
कानपुर। कानपुर में एआईएमआईएम के पूर्व ज़िला महासचिव मोहम्मद सुफियान ने सख्त लफ्जों मे राज बब्बर के बयान की निन्दा की।उन्होने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के बारे मे कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के दूारा की गयी अभद्र टिप्पणी उनकी और काँग्रेस की संघी मानसिकता का प्रतीक है ।आज उ०प्र० का दलित और मुस्लिम एमआईएम की तरफ़ तेज़ीसे जा रहा जिसके चलते कॉंग्रेस बौखलाई हुई है ।राजबब्बर शायद अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठे है इसी कारण लंदन से बैरिस्टर की डिग्री लेने वाले ओवैसी साहब जैसे एक काबिल लीडर को बदनाम कर रहे । डा० भीमराव अम्बेडकर के बाद अब दलित का रुझान ओवैसी साहब की तरफ़ है कोई भी ऐक्टर उनके प्रभाव को रोक नही सकता ।
Subscribe to:
Posts (Atom)