Header
Sunday, 28 August 2016
में अमेरिका जैसे मतलबी देश पर भरोसा नहीं करता।
सूफी संत बुल्ले शाह, जिन्होंने फिरके का विरोध कर अपने परिवार से नाता तोड़ लिया था
नमाज़ियों को मस्जिद से आर्मी वालो ने धक्के मारके बाहर निकाला,सड़क पर अदा की नमाज़।
मुसलमानो को झुटे केस में फसाकर भेजा जाता है जेल:मायावती
हिन्दू मुस्लिम की राजनीती करके बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही सरकार।
फिर हुआ सीरिया में बच्चों पर जुल्म होता वीडियो वायरल रूह कांप जायेगी देखिये
श्री श्री रविशंकर ने ट्वीट की बुरहान के पिता के साथ खिंचवाई फ़ोटो,राजनीती में हुई उथल पुथल
कश्मीरियों के साथ हो रहा भेदभाव,जल्द बात चीत शुरू करे मोदी सरकार:असाउद्दीन ओवैशी
फतवा:महिलाये भी दे सकती है पुरुष को तलाक:दरगाह आला हजरत
मोलवी और मुल्लाओ ने इस्लाम जैसे सुलझे हुए धर्म को उलझा कर रख दिया।
तुर्की सरकार का मुस्लिम के हक़ में फैसला,अब महिलाये हिजाब पहनकर करे नोकरी।
ऐतिहासिक मोड़ पहली बार किसी महिला इमाम ने दी मस्जिद में अज़ान।
R.S.S ने किया सर्वे,चुनाव अभी होने पर शिवराज सरकार को कहानी पड़ेगी मुह की:R.S.S
मुलायम सिंह है खूंखार हत्यारा उसे खुला छोड़ना खतरे से खली नहीं:r.s.s
कुर्सी और राजनीती के लिए मुलायम सिंह मुसलमानो की हत्या तक करा सकते है:इन्द्रेश कुमार r.s.s
मंलुरु में हुए बुरखा बेन पर छात्रो में आक्रोश,प्रदर्शन कर किया विरोध।
इस कुंए में गिरने वाली चीजें क्यों बन जाती हैं पत्थर
लंदन । इंग्लैंड के न्यर्जबरो शहर में एक ऐसा कुंआ है जो किसी भी चीज को पत्थर में बदल देता है। इस कुंए को स्थानीय लोग दैत्य कुंआ मानते हैं।
इलाके में रहने वाले लोग इस कुंए में जाने से खौफ खाते हैं। उनका मानना है कि अगर वे इसमें गए तो वे भी बाकियों की तरह पत्थर में बदल जाएंगे।
कुंए को देखने के लिए दूर—दूर से पर्यटक आते हैं और कई बार वे अपने साथ लाए गए कुछ सामान को इसमें छोड़ देते हैं ताकि लौटने के बाद उसे पत्थर में तब्दील होते हुए देख सकें
नरसिंहानन्द सरस्वती बोले आने वाले 10 सालों में भारत बन जाएगा इस्लामिक देश
यूपी में जैसे जैसे विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है. वैसे वैसे राजनीती में संत समाज के लोगो भी दिलचस्पी ले रहे है. जी हाँ इसी के साथ साथ संत समाज के लोगो के विवादित और भड़काऊ बयान सामने आना शुरू हो गए हैं.
जी हाँ आपको बतादे कि एक ऐसा ही बयान अखिल भारतीय संत परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक नरसिंहानन्द सरस्वती ने दिया हैं जिसमे उन्होंने कहा है कि इस लगता है कि आने वाले 10 सालों में भारत इस्लामिक देश बन जाएगा.
उन्होंने धुर्विकरण के एजेंडा के तहत हिन्दू समुदाय में मुस्लिम लोगों का डर भरने के लिए यहाँ तक कह डाला कि जहां-जहां हिन्दूओं की जनसंख्या घटी, वहां देश का बंटवारा हुआ. साथ ही हिन्दू समाज को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह भी दे डाली.
क्योंकि जिस प्रकार से देश में हिंदुओं की संख्या घट रही है और मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है यह चिंता का विषय है.10 सालों के बाद डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी और जेहाद का राज होगा, इसलिए इस मुद्दे पर हम सबको सावधान रहना चाहिए, और अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहिए
BSNL यूजर्स अब हर सन्डे करे फ्री बाते।
BSNL के उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वो प्रत्येक रविवार को अपने लैंडलाइन कनेक्शन से फ्री बात कर सकेंगे। यह सेवा 15 अगस्त के बाद आने वाले प्रत्येक रविवार को रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि आप देश के किसी भी कोने से किसी भी नेटवर्क में काल कर सकते हैं। और इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं किया जाएगा।
यानि यह सब बिल्कुल फ्री। गौरतलब है कि फिलहाल यह योजना सिर्फ राजस्थान के बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। इससे पहले बीएसएनएल ने रात में फ्री नाइट कॉलिंग से सभी को लुभाया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बीएसएनएल के कटे हुए कनेक्शन को फिर से जोड़ना हो सकता है।
क्योंकि इस विशेष ऑफर के चलते लोग फिर से बीएसएनएल में अपनी दिलचस्पी दिखाएँगें। कुछ महीने पहले फ्री नाइट कॉलिंग का असर ऐसा हुआ कि लोग वापस बीएसएनएल से जुड़ने लगे थे।