अमृतसर, [जेएनएन]। जिले के एक गांव में एक व्यक्ति की अपनी 14 साल की नाबालिग भतीजी पर नीयत खराब हो गई। एक दिन मौका पाकर उससे लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिये। इसक बाद वह रोज उसका शारीरिक शोषण करने लगा। लड़की इन्कार करती थी तो वह उसे जान से मारने और बदनामकरने की धमकी देता था। इससे आजिज आकर लड़की ने परिवार वालों को बताया तो पुलिस में शिकायत दी गई।मामला जिले के गांव कत्थूनंगल की है। पुलिस ने नाबालिग भतीजी को जान से मारने की धमकियां देकरदुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी चाचाके खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।कत्थूनंगल निवासी 14 वर्षीय लड़की ने पुलिस कोबताया कि वह पहले अपने माता-पिता के साथ अमृतसर में किराये के मकान में रहती थी। कुछ दिन से वह कत्थूनंगल में दादी और चाचा के पास रहने आई थी। 24 अगस्त को माता-पिता अमृतसर से सामान लेने गएहुए थे। वह दादी और चाचा के साथ घर में अकेली थी।उसने बताया कि उसी रात 11 बजे चाचा गुरमीत सिंहने उसके साथ दुष्कर्म किया। चाचा ने उसे इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाचा रोज उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इन्कार करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।इससे वह परेशान हो गई थी और उसने अपने माता-पिताको चाचा की करतूत के बारे में बता दिया। इसके बाद मां-बाप उसे लेकर कत्थूनंगल पुलिस थाने मेंले गए और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद लड़की की चिकित्सा जांच कराई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी फरार है ओर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Header
Wednesday, 31 August 2016
अनोखी परंपरा: यहाँ पिता के साथ बेड शेयर करती हैं लड़किया
बांग्लादेशमें स्थित है आदिवासी समुदाय मंडी।इस समुदाय की एक अजीबोगरीब परम्परा है जिसमे माँ और बेटी का एक ही आदमी के साथ शादी करना। यानी बेटी का पति उसका पिता ही होता है। यहां बेटियां बचपन से ही पिता को पति के रूप में देखती हैं।महिलाएं ही करती हैं बड़े फैसले..ये कम्युनिटी बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व स्थित माधोपुर जंगल में रहती है। इस कम्युनिटी में बहुत छोटी उम्र में ही शादी हो जाती है। 90 फीसदी कम्युनिटी ने अब इसाई धर्म अपना लिया है।यहां परिवार पर महिलाओं की हुकूमत चलती है। वे ही परिवार से जुड़े बड़े फैसले करती हैं।बेटी की पति से शादी पर मां को परेशानी..एक शादी कर चुकी ओरोला ने कहा- जब मेरी शादी हुई तो मैं भाग जाना चाहती थी। मेरा अच्छी शादी का सपना चूर-चूर हो चुका था। उन्होंने कहा- पिता कोपति के रूप में देखना खौफनाक था।ओरोला की मां मिटामोनी डालबोट ने कहा कि मुझे इस बात पर कोई पछतावा नहीं।ये शादी हमारे परिवार की जिंदगी के लिए जरूरी थी। ये फैसला मेरा नहीं, बल्कि कम्युनिटी के बुजुर्गों का था।लड़कियां तोड़ रहीं परम्परा।इस कम्युनिटी में 'अचिक-मचिक' (मंडी वुमन यूनिटी) भी है। इसकी मुखिया का कहना है कि हमें अपनों के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं करनी होती हैं। हमें अपनों की प्रॉपर्टी भी बचानी है और महिलाओं को भी बचाना है। बेटी की पिता से शादी इसी व्यवस्था का हिस्सा है। हालांकि, कम्युनिटी धीरे-धीरे इस परम्परा को खत्म कर रहीहै। क्योंकि, मॉडर्न लड़कियां इस रिचुअल को नहीं मान रहीं। वे ढाका भाग रही हैं। कोई मेड केरूप में काम कर रही है, तो कोई ब्यूटिशियन बन रही है।
हाजियों को निशाना बनाने की मंसूबा बना रहे आतंकवादी नेटवर्क तबाह
इराक़ : फ़ुरात न्यूज़ के मुताबिक, बुध को इराक़ी गुप्तचर बल दाइश में शामिल इस आतंकवादी नेटवर्क को तबाह करने में कामयाब हुए।
Facebook पर हमारा पेज लाइक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे। https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/
यह नेटवर्क मक्के से लौटे इराक़ी हाजियों को निशाना बनाने की मंसूबा बना रहा था। इस बीच एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि दाइश का यह नेटवर्क 7 आतंकियों पर आधारित था। ये आतंकी हाजियों पर हमले की योजना बना रहे थे कि सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया।
Facebook पर हमारा पेज लाइक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे। https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/
यह नेटवर्क मक्के से लौटे इराक़ी हाजियों को निशाना बनाने की मंसूबा बना रहा था। इस बीच एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि दाइश का यह नेटवर्क 7 आतंकियों पर आधारित था। ये आतंकी हाजियों पर हमले की योजना बना रहे थे कि सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया।
प्रतिबंधित मुस्लिम संगठनों के नाम पर जांच एजेंसियां मुस्लिम युवाओं कोभयभीत कर रही है- शरद पवार
भारतीय राजनीति में सीनियर और कद्दावर नेता शरद पवार ने बताया कि विभिन्न मुस्लिम संगठनों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में उनसे मिला था। उसने शिकायत की कि एटीएस आईएस और अन्य प्रतिबंधित मुस्लिम संगठनों के नाम पर मुस्लिम युवाओं को आतंकितकर रही है। आईएस की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उनके समुदाय के युवक कभी भी इस संगठन की गतिविधियों का समर्थन नहीं करेंगे। राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि ऐसे कई वाकये हुए हैं (खासकर मराठवाड़ा में) जिसमें जांच एजेंसी ने संदेह के आधार पर युवाओं को उठाया और गैरकानूनी रूप से हिरासत में लिया।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। लेकिन, कई मामले ऐसे हैं जिसमें हिरासत में लिए गए व्यक्ति को 120 घंटे बाद भी अज्ञात स्थान पर रखा गया और उसे बाहर नहींआने दिया गया। सरकार को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति या पंथ नहीं होता। किसी समुदाय विशेष पर ठप्पा (अपराधी का) नहीं लगाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के प्रस्तावित आंतरिक सुरक्षा कानून पर पवार ने कहा कि ये वही (भाजपा) लोग हैं जो 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केआपातकाल लगाने के खिलाफ ऊंची नैतिकता की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बदल गई है और लगता है कि कानून बनाने की व्यवस्थाभी।नियम यह रहा है कि मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल किसी कानून को बनाने का फैसला करते हैं और अपने सचिव से उसे बनाने के लिए कहते हैं। यहां विपरीत है। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी के उस दावे का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रस्तावित कानून सचिवालय स्तर पर बनाया गया है और मंत्रियों के स्तर पर इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई थी।
मुस्लिम नोजवानो के पासपोर्ट रद्द करने की हो रही तैयारी।
नई दिल्ली : ISIS के मंसूबों को खत्म करने के लिए भारत सरकार और खुफिया एजेंसियों ने देश के करीब एक हजार से भी ज्यादा नौजवानों का पासपोर्ट रद्द करने की पूरी तैयारी कर ली है। उन सभी नौजवानों का पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी है जिनके खिलाफ आईएसआई के साथ जुड़े होने के पक्के सबूत मिल चुके हैं कि वो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं और ISIS में शामिल होने के लिए वो देश छोड़कर जा भी सकते हैं।Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंISIS के प्रति भारत के युवाओं के बढ़ते आकर्षण से केंद्र सरकार बहुत ज्यादा चिंतित है और इन सबसे निबटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियाती कदम भी उठाने शुरू करदिये हैं। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अगले कुछ ही दिनों में एक हजार से भी ज्यादा युवाओं के पासपोर्ट रद्द करेगी जिनके बारे में शक है कि वो ISIS के बहकावे में आकर उनकी टीम में शामिल होने जा सकते हैं। और इसके अलावा करीब एक हजार युवकों के पासपोर्ट को निगरानी में रख दिया गया है जिनके बारे में सरकार को ये अंदेशा है कि वो रैडिकल तत्वों के संपर्क में हैं। हिंदुस्तान को इस वक्त सबसे बड़ा खतरा है दुनिया के सबसे ज्यादा क्रूर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से। ISIS भारत में पैर पसारने की अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। और इस बात के निशान भी मिल चुके हैं कि ISIS नौजवानों को किस कदर भड़का रहा है। लेकिन अब भारत सरकार और खुफिया एजेंसियों नेISIS को झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है।
पेज लाइक करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे और पाये दिन भर की बड़ी खबर।
https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/मुझे दाढ़ी रखने को किया गया था मना,कोर्ट में याचिका दायर,आरोपियों को मिला नोटिस।
कोच्ची 31 अगस्त: एक मुस्लिम सिविल पुलिस ऑफीसर मज़हबी अक़ीदे के मुताबिक़ दाढ़ी बढ़ाने कीइजाज़त से इनकार को चैलेंज करते हुए केराला हाइकोर्ट से रुजू हुए हैं।रियाज़ नामी पुलिस ओहदेदार जिन्हें एर्नाकुलम में आर्म्ड रिज़र्व कैंप में पोस्टिंग दी गई है , अपनी दरख़ास्त में कहा है कि वो रासिख़ उल-अक़ीदा मुस्लमान की हैसियत से दाढ़ी रखना चाहते हैं, लेकिन रियासती पुलिस सरबराह ने उन्हें मतला किया है कि एसा मुम्किन नहीं। अदालत ने उनकी दरख़ास्त क़बूल करते हुए रियासती हुकूमत और पुलिस सरबराह कोनोटिस जारी की है।
हमारा पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करे और पाये खबर की हर अपडेट।https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/
भाजपा MLA ने पत्नी को पांच कड़ोड़ कीकार गिफ्ट की लेकिन पत्नी ने ऑटो को मारी टक्कर
27 अगस्त को अपनी बीबी के जन्म दिन पर मीरा भायंदर से भाजपा विधायक मेहता ने लम्बोरघिनी कार तोहफे में दी थी आप को बता देलम्बोरघिनी की कीमत पांच कड़ोड़ से ज्यादा है लेकिन विधायक की पत्नी सुमन इसको चलाने निकली तो कार पे से कण्ट्रोल खो बैठी और कार से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी ,इस दुर्घटना में कोई घायल नही हुआ हैएक्सीडेंट में ऑटो रिक्शा की हेडलाइट और दुसरे पार्ट्स टूट गये लेकिन सुमन अपनी गाडीसे बहर निकी .अभी कार का रजिस्ट्रेशन भी नही हुआ और टेम्पररी नंबर ही ज़ारी हुआ था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो रिक्शा वाले को दुर्घटना में नुक्सान का हर्जाना दे दिया .घटना पे बोलते हुयें मेहता ने कहा कि उनकी पत्नी को 18 साल का ड्राइविंग एक्स्पेरियंसहै उनकी पत्नी ने ऑडी और कई इम्पोर्टेड कार चलाई है जिस को मीडिया में दुर्घटना बताया जा रहा है वो मामूली से दुर्घटना है कार ऑटो से टच हुयी है जिसमे कोई बड़ा नुक्सान नही हुआ
हमारा पेज लाइक करने के लिए इस लिंक को खोले और पाये हर खबर यही पर।
https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/जनता के पैसे और उनके विश्वास के साथ खेल रही बीजेपी सरकार।
नई दिल्ली: 14 साल और 78 करोड़ रुपये किराया। जी हाँ क्या आप जानते है कि मोदी सरकार का एक दफ़्तर 5 स्टार होटल से चल रहा है। मध्य प्रदेश के नीचम जिले के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई के जरिए मिली इस इनफार्मेशन को शेयर करके एक नया खुलासा किया है। इस आरटीआई में चंद्रशेखर ने सीबीईसी से यह जानकारी मांगी की क्या आपका कोई दफ़्तर होटलों में चलता है? जिसके जवाब में उनको पता चला कि केंद्र सरकार के एक डिपार्टमेंट कस्टम ऐंड सेट्रल एक्साइज का ऑफिस दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित 5 स्टार होटल में चल रहा है। इस होटल का नाम होटल सम्राट है। इस ऑफिस को चलाने के लिए होटल का 14,0721 वर्ग फुट का एरिया किराए पर लिया गया है और पिछले 14 सालों से इसका 78 करोड़ रुपये किराया जा चुका है।
पागल नहीं हैं देश के मुस्लिम, वे सब जानते हैं कौन दे रहा साथ और कौन उठा रहा फायदा आजम खान
उत्तर प्रदेश:विधानसभा के दौरान सपा नेता आजम खान ने कहा है कि सपा ने 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में मुसलमानोंको उनकी आबादी के अनुपात में 18 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा कभी नहीं किया था। आजम के मुताबिक़ देश का संविधान जब तक नहीं बदला जाता तब तक 18 प्रतिशत तो डडौर की बात, मुसलामानों को 0.18 प्रतिशत आरक्षण भी नहींदिया जा सकता। सपा सरकार ने मुसलमानों को 18प्रतिशत आरक्षण देने के वादे पर बेवकूफ बनाया है लेकिन देश के मुसलमान अब जागरूक हो गये है और उन्हें भावनात्मक मुद्दों पर बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। मुसलमान बच्चे अब कंचे नहीं कंप्यूटर पर खेलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अब मालूम है कि किस तरह बसपा ने तीन बार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और मायावती ने गुजरात में मोदी के पक्ष प्रचार किया। आजम खान ने कहा “बसपा राज में तमाम जिले बने, मूर्तियां लगी, पार्क बनवाये गये मगर उनमें से एक भी किसी मुस्लिम महापुरूष के नाम पर नहीं है।
VHP के विरोध को दरकिनार कर RBI ने मुस्लिम बैंक को दी हरी झंडी
मुंबई: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और भारत सरकार जल्द ही बिना ब्याज की इस्लामिक बैंकिंग सेवा शुरू करने जा रही है ऐसा माना जा रहा है भारत में मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग बैंकिंग सेवाओं से कटा है इसकी बड़ा वज़ह इस्लाम में ब्याज लेने को हराम करार दिया गया हैFacebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंअब रिज़र्व बैंक जल्द ही इस्लामिक बैंकिंग सेवाओ को शुरू करने के लियें अनुमति देने जा रही है जेद्दा के इस्लामिक डेवलपमेंट बैक जल्द ही अहमदाबाद में अपनी पहली ब्रांच खोलेगी .इस्लामिक बैंक की शाखा खुलने का विश्व हिन्दू परिषद् ने विरोध किया है इससे पहले भी इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने की कोशिशे हुयें थी लेकिन कई राजनैतिक दलों के विरोध के चलते सरकार ने अनुमति नही दी .https://m.facebook.com/Raziyaparveen7290/
अमरीका में दिख रही है इसाई आतंकवाद की झलक,नफ़रत फैलाने के लिए जमा हुए 204 मिलियन डॉलर
सोचिये अगर आप अमरीका जैसे देश में हैं जहां पर दुनिया भर की किताबें और अच्छी से अच्छी यूनिवर्सिटी हैं वहाँ पर अगर कोई पढ़ाई लिखाईछोड़ कर नफ़रत के कारोबार पर पैसा लगाए तो इसे क्या कहा जाएगा. दुनिया के हर देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं होती लेकिन संयुक्त राज्यअमरीका में स्थित 74 समूह आज कल सिर्फ़ नफ़रत फैलाने के कारोबार में हैं. इनका सिर्फ़ ये मक़सद है कि ये किस तरह मुसलमानों को बुरा साबित करें. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया के बर्कले सेंटर फ़ॉर रेस एंड जेंडर ने अपनी रेसेराच में पाया कि 74 ऐसे ग्रुप हैं जो अमरीका में इस तरह से काम कर रहे हैं. रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें जमा होने वाला धन 206 मिलियन डॉलर है. इस रिपोर्ट को तैयारकरने वाले कोरी सेलर ने कहा कि ये ग्रुप एक बड़ी वजह हैं जिसकी वजह से अमरीका में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं. उनका कहना था कि ये ग्रुप इस क़दर लोगों का दिमाग़ नफ़रत से भर देते हैं कि वो मुसलमानों से नफ़रत करने लगते हैं.
धर्म विरोधी चीन मे तेज़ी से फ़ैल रहा इस्लाम, इस साल हज करने गए 14500 मुसलमान
बीजिंग: चीन में जहां एक तरफ़ नास्तिक साम्यवादी पार्टी धर्म के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है वहीँ इस्लाम के मानने वाले हज यात्रा पे बड़ी तादाद में जा रहे हैं. इस्लामोफ़ोबिया करने की कोशिशें नाकाम सी महसूस हो रही हैं और लोग इस्लाम के क़रीब आ रहे हैं. अमन के मज़हब इस्लाम के मानने वाले 14500 चीनी हज यात्रा पर गए, इस पर चीनकी साम्यवादी पार्टी ने कहा कि वो हज को बहुतअच्छा मानते हैं और हर साल मुसलमान भाई सऊदी अरब से एक अच्छा पैग़ाम लेकर आते हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)