नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी को दिए इंटरव्यू में बेबाक अंदाज़मे हर मुदों पर बोलते हुए नज़र आये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि वो दलितों और वंचितों के लिए काम करते हैं, तो कई लोगों को तकलीफ होती है। लेकिन इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव विकास के मुद्देपर ही लड़ा जाएगा। काला धन रखने वालों को मोदी ने कहा कि उन्हें समय के अंदर पैसे सौंपने होंगे,Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंमोदी ने कभी राजनीति में अपनी मजबूरियों पर बात की, तो कभी सरकार के कामों की सराहना की। कभी पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था पर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ने सबसे बुरे दिन देखे, तो कभी काला धन रखने वालों को चेतावनी दी। उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पीएम मोदी ने कहा कि यूपी इलेक्शन विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के ऊपर सवालों के जवाब मे कहा की मै जो कुछ भी हूँ मीडिया की वजह से हूँ , हाँ मीडिया मे कुछ लोग मुझसे नाराज भी रहते हैं उसकी वजह ये है की मै मसाला नहीं देता.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपनी सरकार के सत्ता में आने के बाद देश के आर्थिक हालात पर एक श्वेतपत्र लाना चाहते थे, लेकिन राष्ट्र के हित में इससे परहेज करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने वास्तविक स्थिति का खुलासा करके अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की बजाय राजनीतिक नुकसान उठाने को चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकार बजट में आंकड़े बदल देती थी।
Header
Friday, 2 September 2016
पाकिस्तान की इन परियो ने रच डाला इतिहास जानिए यहाँ।
कराची -पाकिस्तान की दो बहनों ने इतिहास बना दिया है ये दोनों पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की पायलट है और इन्होने एक साथ बोईंग -777 आसमान में उड़ाया है .इन दोनों बहनों का नाम मरयम मसूद और एरं मसूद हैएयरलाइन्स के स्पोकपरसन ने इस बाबत मीडिया को बताया “दुनिया में ऐसा कोई रिकॉर्ड नही है जब दो बहनों एक साथ इस तरह का विमान उड़ाया हो ”Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करियेइन दोनों बहनों ने इस विमान को लाहौर से कराची पहुचाया उसके बाद मानचेस्टर ,न्यू यार्क और लन्दन तक उड़ान भरी .पाकिस्तान में महिला द्वारा विमान उड़ाना पहली बार नही हुआ है इससे पहले मरियम मुख़्तार जोकि पाकिस्तान एयर फाॅर्स की पायलट थी उन्होंने फाइटर को उड़ाया था लेकिन बाद में एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था .हालाकि बोईंग जैसा विमान पाकिस्तान ही नही एशिया में किसी महिला ने नही उड़ाया है और दो बहनों के बोईंग को उड़ाने की ये पहली घटना ह
कश्मीर का दर्द बाटने और सरकार को उसकी नाकामी गिनवाने कई कद्दावर नेता होंगे कश्मीर रवाना:ओवैशी
श्रीनगर: कश्मीर में पिछले 54 दिन से चल रही स्थति को समझने के लिए और लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सरकार एक आल पार्टी डेलीगेशन कश्मीर में भेज रही है. ये डेलीगेशन 4 और 5 सितम्बर को कश्मीर का दौरा करेगा. इस डेलीगेशन में वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और आल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के असद उद्दीन ओवैसी शामिल हैं. सीपीआई-(एम्) के नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा भी शामिल हैं. इसके अलावा AIUDF पार्टी के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल भी इस डेलीगेशन का हिस्सा होंगे. मुस्लिम लीग के इ अहमद भी इस डेलीगेशनमें जायेंगे.कश्मीर में पिछले 54 दिनों में 69 मौतें हुई हैं. राज्य के लोगों में सरकार के प्रति सख्त नाराज़गी है, इस नाराज़गी को कम करने के मक़सद से आल पार्टी डेलीगेशन वहाँ जाएगा. इसके अतिरिक्त वो उनसे बातचीत भी करेगा. सुरक्षा बालों द्वारा पैलेट बंदूकों का प्रयोग एक ख़ास नाराज़गी का विषय रहा है.
RSS के 90 साल के इतिहास मे सबसे बड़ा विद्रोह, अब तक 600 सदस्यों का इस्तीफा
नई दिल्ली : RSS के 90 साल के इतिहास में पहली बार आरएसएस में बड़ा विद्रोह हुआ है. संगठन की गोवा इकाई के प्रमुख को हटाने के विरोध में 600 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. गोवा में बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि नए गोवा आरएसएस के प्रमुख ने अगले साल चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंआरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ. अभी तक संघ को अनुशासित संगठन के तौर पर माना जाता रहा है. लेकिन, गोवा में जिस तरीके से संगठन के भीतर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है उसने आरएसएस की इस पहचान को सवालों के घेरे में लादिया है. संगठन के लिए यह चिंता का विषय बन गया है.राज्य इकाई के एक नेता ने कहा, “सभी जिला इकाइयों, जिला उप-इकाइयों तथा शाखाओं के सभी पदाधिकारियों तथा सैकड़ों अन्य ने इस्तीफा देने का फैसला किया है, जब तक सुभाष वेलिंगकरको पुनः पदस्थापित नहीं किया जाता…”दरअसल, सुभाष वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच नामक संगठन के भी प्रमुख हैं, तथा वह राज्य की बीजेपी सरकार की इस बात को लेकर आलोचना करते रहे थे कि सरकार कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेज़ी को तरजीह दे रही है.सुभाष के समर्थन में 600 आरएसएस कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
दहेज़ के खिलाफ खड़ी हुई एक ही परिवार की हिंदू और मुस्लिम बहुए
बिहार के समस्तीपुर में दो नवविवाहिताओं ने पुलिस के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिनका आरोप है कि उनके ससुराल वाले ने उन्हें दहेज न देने के कारण प्रताड़ित कर रहे थे और अब उन्हें घर से निकाल दिया। दोनों पीड़ित बहुयों जिनमें से एक हिंदू जिसका नाम सुरामला जोकि उजियारपुर की रहने वाली हैं औरदूसरी नाजमीन परवीन जोकि ताजपुर की रहने वाली हैं का कहना है इन दोनों की शादियां उनके बेटों के साथ पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने इन्हें शादियों में दहेज़ न देने के कारण प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और आखिर में घर से बाहर निकल दिया। दोनों पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन जब थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी इन्साफ नहीं मिला। उ वे दोनों पुलिस अधीक्षक के कार्यालयके सामने आमरण अनशन पर बैठ गई कि जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक हमलोग अनशन पर ही रहेंगे।
मिस्र के लोग आधुनिक इस्लाम की आवाज ह
नई दिल्ली। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साझा वकतव्य जारी किया। मोदी नेकहा कि राष्ट्रपति अल सीसी और मैं भारत और मिस्र के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम मिस्र के साथ कृषि, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थ सेक्टर में सहयोग को और गहरा करेंगे। मिस्र एशिया-अफ्रीका के बीच प्राकृतिक ब्रिज है। भारत औरमिस्र के बीच सामग्री और सेवा को बढ़ाने पर बनी सहमति हुई है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत है, ताकि आज की सच्चाई से रूबरू हो सकें।’पीएम मोदी ने कहा कि आपके (मिस्र) लोग आधुनिकइस्लाम की आवाज है और आपका देश क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का कारक है। बढ़ती कट्टरताऔर आतंकवाद केवल हम दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं।
सऊदी अरब आतंकियों का ठिकाना,उनके अंदर है वहाबियों वाली विचार धारा:ईरान
ईरान : ईरान ने कहा है कि दुनिया यह जान गयी है कि सऊदी अरब और वहाबी विचारधारा ही मध्यपूर्व और दूसरे क्षेत्र में चरमपंथी हिंसा का स्रोत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब की आतंकवाद में अपनी संलिप्तता को छिपाने की कोशिश नाकाम हो गयी है। उन्होंने कहा, “दुनिया की सबसे भयंकर आतंकवादी कार्यवाही और यमन में पेट्रो डॉलर के ज़रिए बाल जनसंहार में संलिप्तता जैसी सच्चाई को छिपाने की सऊदी अरब की निरंतर कोशिश के बावजूद, आज दुनिया अच्छी तरह जान गयी है कि इस आतंक का स्रोत सऊदी अरब और उसकी जाली विचार धारा वहाबियत है।”बहराम क़ासेमी का “दुनिया की सबसे भयंकर आतंकवादी कार्यवाही” से अभिप्राय 11 सितंबर 2001 की अमरीका में घटी घटना है जिसे 19 लोगों ने अंजाम दिया था कि जिनमें से 15 सऊदी अरब के नागरिक थे और इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे सऊदी शासन के संपर्क में थे। 11 सितंबर की घटना में 3000लोग मारे गए थे। ज्ञात रहे सऊदी अरब वहाबी विचारधारा का खुल्लम खुल्ला प्रचार किया जाता है।
मोरक्को -दो इस्लामिक हस्तिया बीच पे खुलेआम सेक्स करते पकड़े गय
मोरक्को -60 साल की अधिक उम्र के इस्लामिक हस्तियों जोकि बीच पे सेक्स के आरोपी है इन के ऊपर चल रहे मुकदमे को स्थगित कर दिया गया है .मोहम्मदिया कसबे के बीच पर बिना शादी शुदा हुयें सेक्स करने के आरोप ओमर बेनहम्माद जोकि 63 साला के है और फर्तिमा नज्जार जोकि 63 साल की है को बीस अगस्त को गिरफ्तार किया गया थाकोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों गैर मौजूद रहे थे दोनों ने इसके पीछे सेहत को वज़ह बतायाहै इसके लियें मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा किया हैअगली सुनवाई 22 सितम्बर को होगी .नज्जार जोकि विधवा है और 6 बच्चो की माँ है पे अगर जुर्म साबित होगा तो उनको सज़ा के तौर पे एक महीने से लेकर एक साल तक जेल में रहना पड़ सकता है वही बेनहम्माद जोकि शादी शुदा है और 7 बच्चो के पिता है भी नज्जार के साथ जिस्मानी सम्बन्ध बनाने का आरोपी बनाया गया हैवही बेनहम्माद ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने नज्जार के साथ शादी की है लेकिन शादी का कोई कागज़ी दस्तावेज़ नही हैआप को बता दे दोनों मोरक्को रिफार्म एंड यूनिटी मूवमेंट के वाईस प्रेसिडेंट है ये सश्था जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी की रिलीजियस विंग हैइन दोनों को पार्टी ने इस घटना के बाद निकाल दिया हैसेक्स स्कैंडल ऐसे समय में सामने आया है जब मोरक्को में चुनाव होने वाले ह
सामाजिक सुधार के नाम पर मजहब सेछेड़खानी बर्दाश्त नही:मुस्लिम पर्सनल लौ बोर्ड
दिल्ली:आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे ट्रिपल तलाक़ के कानून को बंद करने के मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पर्सनल लॉ को इस तैह से चैलेंज नहीं किया जा सकता कटुबकी ऐसा करना अभिव्यक्ति की आज़ादी खत्म करने के जैसा होगा।बोर्ड ने यह भी कहा कि सामाजिक सुधार के नाम पर वो धर्म और धर्म ग्रंथों में लिखे गए नियमों को बदलने की सोच का समर्थन हरगिज़ नहीं करेंगे।
महिला सुरक्षा है ताक पर और कुछ राजनितिक हाथ पड़े है तलाक के पीछे।
देश की दस कड़ोड़ महिलायें इस्लामिक रस्मो की हिफाज़त के लियें लड़ेंगी .उन्होंने कहा भारतीय समाज में महिला उत्पीडन बड़ी समस्या है जिसमे कि दहेज़,डोमेस्टिक वायलेंस और महिलाओं की सुरक्षा जैसे कई मुद्दे है जोकि भारतीय महिलाओ में खौफ पैदा करती है लेकिन इन मामलो नज़रंदाज़ करके तलाक के मसले पर मीडिया में डिबेट कराई जा रही है या यु कहें किसी के इशारे पर करवाई जा रही हैउन्होंने मीडिया द्वारा प्रोपगंडा करने पर भी मीडिया की भी आलोचना की .अस्मा जहरा हैदराबाद से भोपाल एक जलसे को संबोदित करने आई थी।
आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार द्वारा मुस्लिम के मज़हबी मामलो में दखल देनेपर सख्त एतराज़ किया है .डाक्टर अस्मा जेहरा जोकि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी मेम्बर है ने मीडिया से बातचीत में कहा “भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है मुसलमानों को संविधान ये हक देता है हम अपने मज़हबी अरकान अपने हिसाब से तय करे .मुस्लिम ही नही यहाँ हर धर्म को अपने हिसाब से अपने धार्मिक क्रिया कर्म करने की इज़ाज़त है मुस्लिम पर्सनेल ला बोर्ड पाक कुरान और पैगमबर मुहम्मद की सुन्नत पे चलता हैहम अपने मज़हबी मामलो में किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी के खिलाफ है
आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार द्वारा मुस्लिम के मज़हबी मामलो में दखल देनेपर सख्त एतराज़ किया है .डाक्टर अस्मा जेहरा जोकि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी मेम्बर है ने मीडिया से बातचीत में कहा “भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है मुसलमानों को संविधान ये हक देता है हम अपने मज़हबी अरकान अपने हिसाब से तय करे .मुस्लिम ही नही यहाँ हर धर्म को अपने हिसाब से अपने धार्मिक क्रिया कर्म करने की इज़ाज़त है मुस्लिम पर्सनेल ला बोर्ड पाक कुरान और पैगमबर मुहम्मद की सुन्नत पे चलता हैहम अपने मज़हबी मामलो में किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी के खिलाफ है
भाजपा चुनाव के लिए खड़ी कर रही आईटी एक्सपर्ट की फौज, अमित शाह देंगेटिप्स
लखनऊ।शाह आईटी एक्सपर्ट को लखनऊ प्रवास के दौरान भाजपा से यूथ को जोड़ने के टिप्स देंगे। सम्मलेन में करीब 350 एक्सपर्ट भाग लेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन ने बताया कि 3 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय एवं जिला मीडिया प्रभारी और मीडिया संपर्क प्रमुखों का मार्गदर्शन करने के अलावा शाम 4.50 बजे डा. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के डा. बीआर अम्बेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। यहाँ बता दें कि कोंग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी यूपी चुनाव में सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाक की रणनीति पर काम कर रहे हैं।भाजपा लोकसभा चुनाव की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी बड़े पैमानेपर सोशल मीडिया और सूचना प्रधोगिकी यानि आईटी का इस्तेमाल करने जा रही है। इसके लिए करीब साढ़े तीन सौ आईटी एक्सपर्ट की एक पूरी फौज खड़ी की गई है, जिन्हें कुछ ज़रूरी टिप्स देने के लिए शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं।भाजपा की रणनीति है केंद्र की अब तक की उपलब्धियों के साथ पार्टी की हरेक गतिविधियां जनता तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुँचाना। विरोधियों की हर चल और बात का जवाब भी इसके माध्यम से दिया जाएगा। शुक्रवार को एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी यूपी में विकास को मुद्दा बनाएगी। आईटी टीम पार्टी के इस कार्यको बढ़ाने में उसका भरपूर साथ देगी। इस क्रम में 3 सितंबर को लखनऊ में सोशल मीडिया वॉलेन्टियर्स का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। शाह सम्मेलन में शामिल भाजपा के मीडिया प्रभारियों और आईटी एक्सपर्ट को भी टिप्स देंगे। इसके लिए सूबे भर के भाजपा से जुड़े आईटी एक्सपर्ट इकट्ठे किए जा रहे हैं। अमित शाह की शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक भी है। के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि चुनाव से पहले सोशल मीडिया के सहारे भाजपा हर बूथ और यूथ तक पहुंचना चाहती है। सम्मलेन के तुरंत बाद भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से काम शुरू कर देगी।
हिन्दुस्तान में ईद उल अज़हा की तारिख हुई मुक़र्रर,13 को मनाई जायेगी बकरा ईद।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ईद उल अजहा 13सितम्बर को मनाई जायेगी.रीयत ऐ हिलाल कमिटी हैदराबाद डेक्कन ने इस बात का एलान किया .एलान करते वक़्त कमिटी ने कहा चुकी आज चाँद नही दिखायी दिया इस लियें ईद 13 सितम्बर को मनाई जाएगी .मजलिस ऐ उलेमा डेक्कन के सेक्रेटरी जनरल और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के मेम्बर सयेद कुबूल पाशा शुत्तरी भी मौजूद थे .देश के बाकी हिस्सों में भी ईद अल अजहा 13 सितम्बर को ही मनाये जाने का एलान होने के समाचार प्राप्त हो रहे ह
बियर बोतल सामने देख मुस्लिम खिलाडी ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से नही की बात
कुछ ऐसे शक्श भी है इस दुनिया में जिनको पैसा आने के बाद भी अल्लाह का डर और भरम होता है,वही देखने को मिला है यहाँ,वेलेंशिया -जर्मनी में जन्मे आर्सेनल फुटबॉलर श्कोद्रन मुस्ताफी ने मीडिया से बात करने से इसलियें इनकार कर दिया क्युकी जहाँ प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी वहां बियर बोतल रखी हुयी थीआपको बता दे मुस्ताफी आर्सेनल क्लब के स्टारखिलाड़ी है और साथ ही इस्लाम पे अकीदत रखने वाले मज़हब के हर अरकान पे चलने वाले इंसान भीहै उनके माता पिता अल्बानिया से है .प्रेस कांफ्रेंस में शराब की बोतल से वो इस कधर नाराज़ थे कि उन्होंने वेलेंशिया चीफ को भी गुस्से में बात की और कहा ये सब मेरे नजरो से हटाओ
बियर बोतल सामने देख मुस्लिम खिलाडी ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से नही की बात
वेलेंशिया -जर्मनी में जन्मे आर्सेनल फुटबॉलर श्कोद्रन मुस्ताफी ने मीडिया से बात करने से इसलियें इनकार कर दिया क्युकी जहाँ प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी वहां बियर बोतल रखी हुयी थीआपको बता दे मुस्ताफी आर्सेनल क्लब के स्टारखिलाड़ी है और साथ ही इस्लाम पे अकीदत रखने वाले मज़हब के हर अरकान पे चलने वाले इंसान भीहै उनके माता पिता अल्बानिया से है .प्रेस कांफ्रेंस में शराब की बोतल से वो इस कधर नाराज़ थे कि उन्होंने वेलेंशिया चीफ को भी गुस्से में बात की और कहा ये सब मेरे नजरो से हटाओ
हज के दौरान मुस्लिमो की सेवा करना ही हमारा धर्म:प्रिंस फैसल
रियाद: मदीना शहर के गवर्नर प्रिंस फ़ैसल बिन सलमान जो कि दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन भी हैं, ने कहा कि हज के दौरान हाजियों की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है. सिक्यूरिटी अफ़सरान से अपनी मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि हाजियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने हाजियों की सेवा पे ख़ास ध्यान देने की बात कही.इस्लाम मज़हब में जो पांच चीज़ें फ़र्ज़ हैं उनमें से हज भी है. हर मुसलमान को जो इस लायक़ हो कि वो हज कर सके, उसे एक बार हज ज़रूर करना चाहिए.
मोदी सरकार मे मंत्री वैंकया नायुडू का दिलचस्प बयान “मॉम की जगह अम्मा शब्द बोलना चाहिए”
चेन्ऩई। जब से मोदी सरकार केंद्र की सत्ता मे आई है मोदी के मंत्री कुछ न कुछ उटपटांग बयान देते नज़र आ रहे हैं , बयानों के फेहरिस्त मे नया नाम जुड़ गया है केंद्रीय मंत्री वैंकया नायुडू का जिन्होंने चेन्नई के एक कार्यक्रम में दिलचस्प भाषण सामने आयाहै। यहां उन्होंने अपनी भाषा को प्रमोट करनेपर जोर देते हुए कहा कि लोगों को गुड मॉर्निग, ऑफ्टर नून और गुड इवनिंग शब्दों को बोलने के बजाए सीधे-सीधे नमस्कार बोलना चाहिए क्योंकि नमस्कार ही संस्कार है।Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंकेंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा कहा कि मॉम, मम्मी और मदर की जगह अम्मा शब्द बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि लोग गुड मॉर्निंग और गुड आफ्टरनून जैसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि सीधे सीधे नमस्कार बोलिए, नमस्कार ही संस्कार है। अपना इतना अच्छा शब्द है अम्मा अब इसकी जगह मॉम, मम्मी या मदर क्यों बोलते है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भाषा को बढ़ावा देना चाहिए।
मरना है मंज़ूर पर भरस्टाचार से समझोता कतई गवारा नहीं।
जुझारू नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिया बयान,
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बख्रास्त मंत्री संदीप कुमार ने उन मूलभूत मूल्यों के साथ ‘‘धोखा’’ किया है जिनके साथ आप कभी समझौता नहीं कर सकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार समेत ऐसे सभी गलत मामलों के प्रति ‘‘उदासीनता’’ बरतने के लिए विरोधी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया।वीडियो संदेश में केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आप के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वे मरना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।उन्होंने कहा, ‘‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आपमें भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे।’’ कल रात केजरीवाल ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री तथा सामाजिक कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अपनी मंत्रिपरिषद से एकाएक बख्रास्त कर दिया था। इसकी वजह वह नौ मिनट कावीडियो था जिसमें कुमार एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बख्रास्त मंत्री संदीप कुमार ने उन मूलभूत मूल्यों के साथ ‘‘धोखा’’ किया है जिनके साथ आप कभी समझौता नहीं कर सकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार समेत ऐसे सभी गलत मामलों के प्रति ‘‘उदासीनता’’ बरतने के लिए विरोधी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया।वीडियो संदेश में केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आप के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वे मरना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।उन्होंने कहा, ‘‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आपमें भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे।’’ कल रात केजरीवाल ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री तथा सामाजिक कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अपनी मंत्रिपरिषद से एकाएक बख्रास्त कर दिया था। इसकी वजह वह नौ मिनट कावीडियो था जिसमें कुमार एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
12 सितम्बर को मनाई जायेगी बकरा ईद।
सऊदी अरब :पहली सितम्बर को देश में चाँद ना नज़र आने के वज़ह से सऊदी अरब की रिलीजियस अथॉरिटी ने ईद अल अदहा को 12 सितम्बर को मनाने का एलान किया हैईद अल अदहा मुसलमान हर वर्ष मनाते है सऊदी अरब में इस दिन अधिकारिक रूप से छुट्टी दी जाती हैंयूनाइटेड स्टेट्स की फिकह कौंसिल ने भी एलानकिया है कि वो सऊदी अरब के रिलीजियस अथॉरिटी के मुताबिक ही 12 सितम्बर को ईद मनाएंगे .
मंदिर से मिला असला बारूद सबने साधी चुप्पी,मस्जिद होती तो पूरी कौम होती आतंकवादी।
प्रतापगढ।उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के सांगीपुर क्षेत्र में स्थित एक मंदिर परिसर से पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 देशी बम बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय tjसे करीब 50 किलोमीटर दूर घुइसरनाथ धाम मन्दिर परिसर से दो संदिग्ध लोगों को पकडा। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 देशी बम के साथ-साथ, एे. के. 47 के हजारो कारतूस व पिस्टल आदि गैरकानूनी हथियार बरामद किए गये है।तीसरी जंग की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि पकडे गये लोगों में बिहारीगंज निवासी राजकुमारऔर अमेठी के गौरीगंज निवासी तुलसीराम शामिल हैं। पूछताछ पर बताया कि रोजगार नहीं होने पर वे जेब काटने का काम करते हैं। अभी यह पता लगाया जा रहा हैकि ये लोग किस इरादे से बम लेकर मंदिर परिसर आये थे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। लेकिन इस मामले पर मीडिया की खामोशी इस बात की तरफ इशारा कर रही हे कि इसमे RSS तथा भगवा आतंकवादियो का हाथ हो सकता है।गनीमत की बात ये है कि ऐसा किसी मदरसा, मस्जिद या चर्च के अगल बगल से नहीं हुआ वर्ना मीडिया अब तक इसके तार…देश से लेकर विदेशों तक जोड़ देता और न जाने कितने बेगुनाह जेलों में भर दिए जाते। घटना अगस्त महिने के मध्य की है लेकिन इन 15 दिनों में सोशल मीडिया के आलावा किसी भी अख़बार, चैनल ने इस खबर को जगह नहीं दी।
Subscribe to:
Posts (Atom)