अरुणेश गुप्त।
महराजगंज। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधिक्षक भारत सिंह ने नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिले के मुख्य विकास अधिकारी महेश पन्त, पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र प्रसाद चैधरी, सेना नायक प्रेमराज पोखरे एवं स्थानीय थाना बेलाटाड़ी के प्रभारी महेश्वर प्रसाद उपाध्याय आदि के साथ भारत नेपाल सीमा पर स्थित बी-गैप बन्धे का निरीक्षण किया तथा भारी बारिश व जल प्लावन/बाढ/राहत/बचाव के सम्बन्ध में औपचारिक समन्यवय बैठक की ।
उक्त बैठक में अधिकारियो द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा बाढ से सम्बन्धित सूचनाओ के आदान प्रदान के साथ-साथ सम्बन्धित आधिकारियो को सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
Header
Sunday, 24 July 2016
महराजगंज के डीएम व एसपी ने नेपाल के अधिकारियो के साथ बी-गैप बन्धे का किया निरीक्षण
पीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट पड़ा महँगा,युवक गया जेल
महराजगंज। महराजगंज जिले के पनियरा में फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पनियरा में तनाव को देखते हुए एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि पनियरा के बसडीला गांव के एक युवक ने शनिवार देर रात फेसबुक पर प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी। रविवार को पोस्ट देखकर कुछ लोगों ने उसे हटाने को कहा लेकिन युवक पोस्ट हटाने को तैयार नही था जिस को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला थाने पहुंचा और पोस्ट को लेकर तनाव बढ़ता देख अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने युवका को गिरफ्तार कर रविवार शाम जेल भेज दिया।
भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकि नगर धाम के नर देवी माता मन्दिर में हुआ सत्यसंग व भजन
अरुणेश गुप्त
भारत नेपाल की सीमा पर अवस्थित दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर के सघन वन प्रांतर में अवस्थित नर देवी माता मंदिर के प्रांगण में विश्व शांति के लिए सत्संग और भजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चर्चित कलाकार डी आनंद ने महाप्रलय से बचाई बाबा गाकर किया सावन के पावन महीने में शिव की भक्ति करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। इस मौके पर बिहार उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से बड़ी संख्या में शिव भक्त पूजा अर्चना करने आए थे संगम तट से पवित्र जल भरकर कांवरिया शिव भक्त पंचमुखी महादेव मंदिर इटहिया महाराजगंज उत्तर प्रदेश में सोमवार को प्रथम सोमवारी की मौके पर जलाभिषेक करेंगे।
इस मौके पर कामरुप कामाख्या से आए दूबे बाबा ने सर्व धर्म समभाव से ओत-प्रोत प्रवचन दिया उत्तर प्रदेश कुशीनगर से आई भजन गायिका श्रीमती माया त्यागी ने मनमोहक भजनों एवं देवी पचरा गाकर खूब वाहवाही लूटी इस मौके पर करन भोजपुरिया,संगीत आनंद, रामनारायण प्रसाद,GUTAN शर्मा, गायक प्रमोद प्यारे, गायक रंजीत राज वीरगंज नेपाल, राजू कुमार, अभिनेता अजय कुमार बेतिया,मोहम्मद जहीर खान आदि मौजूद थे दिनभर चले इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति हेतु किया गया।
श्रावणी मेले का आयोजन हर वर्ष दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर में होता है प्रथम सोमवारी के अवसर पर सघन वन में अवस्थित जटाशंकर महादेव के मंदिर में प्रातः काल से शिव भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा सत्संग आश्रम धर्म प्रचार केंद्र तथा स्वरांजलि लोक कला संस्कृति मंच के कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
एसडीएम ने किया सोफडा गांव के कोटेदार को निलम्बित
सिसवा बाजार (महराजगंज) सिसवा विकास खण्ड के ग्रा॰प॰ सोफडा के कोटेदार को एसडीएम् निचलौल ने तत्काल प्रभाव से निलँबित कर दिया।
इस कोटेदार द्वारा गरीबो को मिलने वाले राशन में हेराफेरी की जा रही थी दि॰ 23-07-16 को माधव धर दूबे व ग्राम प्रधान ने दर्जनों ग्रामिणो के साथ कोटेदार के भ्रष्ट्राचार और अनियमितताओ की लिखित शिकायत (ज्ञापन) उप जिलाधिकारी निचलौल को दिया जिसके बाद SDM ने कोटेदार को तत्काल प्रभाव से निलँबित कर सोफड़ा गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को बगल के गाँव होरिलापुर के कोटेदार दयानन्द से सम्बद्ध कर दिया।
27 माह से प्रेरको को नही मिला मानदेय
सिसवा बाजार( महराजगंज)। साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में सरकारी प्रा0 विद्यालय पर प्रेरक के रूप में एक पुरुष व एक महिला की न्युक्ति 2010/11 में 2000 प्रति माह मानदेय पर की गयी।
इन प्रेरको को ग्राम सभाओ में 15 से 35 वर्ष के असाक्षरों को साक्षर करना है लेकिन भारत सरकार द्वारा प्रेरको का 27 माह का मानदेय अभी तक भुक्तान नहीं किया गया। जिसके कारण प्रेरक भुखमरी के कागार पर पहुच गए है।
महाराजगंज के जिला संयोजक नयना नन्द मिश्रा ने ई आर के मिश्रा के सौजन्य से राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ज्ञापन दिया।
ई आर के मिश्रा ने कहा कि मै राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा आप लोगो की समस्याओ को सदन में उठवाउंगा ।
इस अवसर पर सुनील पाठक, राम निवास, प्रतिभा यादव,पुनीता दुबे,शम्भू,धर्मेन्द्र पाण्डेय, इस्लामुदिन, उमा कान्त चौधरी, श्रीनिवास, शीतल, सुरेन्द्र सहित सैकड़ो प्रेरक उपस्थित रहे।
सिसवा-निचलौल मार्ग के कटहरी में सड़क बनी पोखरी
अरुणेश गुप्त
महराजगंज। सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग बारिस कटहरी में लगभग 500 मीटर सड़क पानी से भरा जाता है। इस सड़क की हालत तो इतनी खराब हो गयी है की सड़क नदी की तरह दिखाई देने लगती है। इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गए है जो पानी से भर जाते है जिसमे इस सड़क से गुजरने वाले मोटर साइकिल व साइकिल गिरने से लोग चोटिल हो जाते है
इस सड़क पर पानी लग जाने से आने जाने वाले लोग काफी परेशान है। कटहरी के रहने वालेओमप्रकाश कुशवाहा राजू श्रीवास्तव रिंकू वर्मा सतेंदर यादव मनोज गुप्त आशीष वर्मा ने तत्काल सड़क को बनवाने की मांग की है।
जाने प्रधानमंत्री ने विदेशी दौरों पर कितना खर्च किया
नई दिल्ली। इस समय भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2014 में किए गए कुल 7 विदेश दौरों पर चार्टर्ड प्लेन के खर्च का ब्योरा जारी किया है। पीएम मोदी के दौरे पर जाने से कितने पैसे खर्च हुए, इसकी पूरी डिटेल पीएमओ की वेबसाइट पर डाल दी गई है। मोदी के भूटान दौरे पर सबसे कम खर्च आया जो 2 करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रु. रहा। जबकि ऑस्ट्रेलिया-म्यांमार-फिजी के दौरे पर सबसे ज्यादा 22 करोड़, 58 लाख 65 हजार रुपए खर्च हुए।
आपको बता दें कि ये जानकारियां नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 फॉरेन कंट्रीज की विजिट की है। दी गई जानकारी में उनके औऱ देशों के दौरों की जानकारियां नहीं है। 2014 में पीएम मोदी की पहली यात्रा भूटान की थी। इसके बाद वे ब्राजील, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी गए थे। अब तक मोदी ने 24 ट्रिप में 30 से ज्यादा देशों का दौरा किया है।
मोदी के 2014 में किए गए विदेश दौरों पर खर्च का डिटेल
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल मोदी के 2014 में किए गए विदेश दौरों पर खर्च का डिटेल मिला है। दूसरे बिल या तो अभी तक प्रॉसेस में हैं या नहीं मिल सके हैं। पीएम की फॉरेन ट्रिप्स के लिए रकम, कैबिनेट मिनिस्टर्स को दिए गए बजट का ही हिस्सा होता है। इसमें पीएम के एयरक्राफ्ट के लिए मेंटेनेंस का खर्च भी शामिल होता है। प्रधानमंत्री के घरेलू दौरे के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से बजट एलॉट होता है।
किस दौरे पर कितने हुए खर्च
1. भूटान- 2 करोड़ 45 लाख 27 हजार 465 रुपए
2. ब्राजील- 20 करोड़ 35 लाख 48 हजार रुपए
3. नेपाल- एयरफोर्स के बोइंग बिजनेस जेट का इस्तेमाल किया।
4. जापान- 13 करोड़ 47 लाख 58 हजार रुपए
5. अमेरिका- 19 करोड़ 4 लाख 60 हजार रुपए
6. म्यांमार-ऑस्ट्रेलिया-फिजी- 22 करोड़ 58 लाख 65 हजार रुपए
नारायणी नदी की उफान से लोगो में दहशत
महराजगंज। बीती रात नारायणी नदी में अचानक जल अस्तर ज्यादा बारिश से बढ़ गया और नदी अपने उफान पर आ गई.जिससे की बी गैप ठोकर नंबर 13 और नेपाल बंधा ठोकर नंबर 5 क्षतिग्रस्त हो गया इसकी गाओ वालो को दी गयी और सावधान रहने को कहा गया.पानी का बहाव इतना तेज था की बाल्मीकि नगर बैराज का 33 नंबर फाटक टूट गया.उसके बाद से सरे फाटक उठा दिए गए जिससे की पानी का अस्तर और बढ़ गया जिससे 3 लाख क्यूसेक से ऊपर पानी बह रहा है और लोगो में दहशत ब्याप्त है.गांवों वालो ने अधिकारियो के कार्य pradali पर आरोप लगाया की अगर समय रहते बंधो का मरम्मत होता तो आज ऐसे दिन नहीं देखने को मिलता.उधर जब ए. इ. एम् के सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा की बंधे की मरम्मत की जा रही है और इस समय सारी चीजे नियंत्रड में है और डरने की बात नहीं है.