चंडीगढ़। 15 अगस्त पर भाजपा ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के बजाए मनीमाजरा में बोर्ड पर गणतंत्र दिवस लिखकर ही शुभकामना दे डाली ।रेलवे फाटक, पिपली वाला टाउन, पुलिस स्टेशन चौराहे और कई अन्य जगह पर ये बोर्ड लगाए गए, जिनमें गणतंत्र दिवस और रक्षा बंधन की सभी शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं लिखा हुआ है।उल्लेखनीय है कि चौक चौराहों, बिजली के खंभों और सरकारी प्रॉपर्टी पर बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं है।पंचकूला में स्थितीत मनीमाजरा निवासी भाजपा जिला नंबर 4 के अल्प संख्या मोर्चा के इंचार्ज मोहम्मद युनूस ने युवा नेता सुशील जैन के अलावा अपने अन्य कई साथियों की फोटो इस बोर्ड पर लगा रखीं हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पंजाब एवं हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी, चंडीगढ़ भाजपा के प्रधान संजयटंडन के अलावा सत्यपाल जैन और हरमोहन धवन की फोटो भी इस बोर्ड पर लगीं हैं।
Header
Wednesday, 17 August 2016
हम मुस्लमान है तो क्या हमें मार दिया जायेगा:आज़म खान
नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर से विरोधी दल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ मुसलमान होने के नाम पर हमें मारा नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा, ‘मैंने बेटियों से कहा कि तुम्हें एकनया हिंदुस्तान बनाना है। किसी मामले में इस्लामीकानून लागू किया जाए या नहीं, लेकिन बलात्कार के मामले में जरूर लागू होना चाहिए। बलात्कारी को तब तक पत्थर मारा जाए जब तक बेहोश न हो जाए।आजम बुलंदशहर रेप पर अपनी टिप्पणी से विवादों में आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे किसी बयान से बलात्कार पीड़िता के परिवार को तकलीफ हुई तो उससे हैरत है क्योंकि आरोपी के खिलाफ किसी भी दफा से उन लोगों का दर्द कम नही होने वाला है। एक ही दिन में यूपी में एक जैसे 5 वाकये हुए। उसके पीछे का सच क्या है वो जानने की जरूरत है।आज़म ने कहा, ‘मैं तमाम मीडिया वालों से कहूंगा कि जबमुझे गाली देते हो, दुश्मन कहते हो और गाली देते हो,पाकिस्तान आईएसआई का एजेंट कहते हो तो मैं हंसता हूं। और जिस कमजोर तबके से मैं आता हूं जब उन तक तुम्हारी ये बातें पहुंचती है तो मैं कमजोर नहीं होता बल्कि मजबूत होता हूं।’आजम ने कहा कि मैं मीडिया से कहता हूं, जितना तुम मुझे गाली देते हो उतना मैं ऊपर जाता हूं।आज़म खान ने आगे कहा कि अपने चैनलों में एक-दो घंटा तय कर लो जब मुझे गाली दिया करो। मैं और बड़ा नेता बन जाउंगा।
मेरी औलाद नहीं थी गलत,लोगो का प्यार दे रहा इसका सबूत:बुरहान के पिता
नई दिल्ली। भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में बीती जुलाई में मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी के माता-पिता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे के मरने का गम नहीं है। सुरक्षा बलों का कहना है कि बुरहान वानी चरमपंथी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का स्थानीय कमांडर था और उन्हें उसकीकाफी समय से तलाश थी।सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में बुरहान वानी की मौत के बाद वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और एक महीने से ज्यादा समय से हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला थमा नहीं है। बुधवार को घाटी में कई जगहोंपर कर्फ्यू के 40 दिन पूरे हो रहे हैं। हिंसा में लगभग 60 लोगों की जान जा चुकी है और सौ से ज्यादा लोग पैलेट लगने से घायल हुए हैं और कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। प्रदर्शनों में स्थानीय लोगों के साथ साथ कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बुरहान की मां महिमुना वानी और पिता मुजफ्फर वानी कहते हैं, 'हमेंअपने बेटे के शहीद होने की खुशी है।' बीबीसी से बातचीत में महिमुना ने कहा, "बेटे के मरने का दुख तो है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि कश्मीर पर जुल्म हो रहा है और मेरे बेटे ने कश्मीर की आजादी के लिए कदम उठाया। वो बहुत हैंडसम लड़का था। बहुत ही शरीफ और नरम दिल। मारधाड़ में उसका यकीन ही नहीं था।"
मेरी रूह में उत्तर गया था इस्लाम धर्म इसलिए मेने बिना देर किये अपना लिया:ऐ आर रेहमान
– Journey of Faith : A. R. Rehman (Oscar Winner Musician)इस्लाम कबूल करने का फैसला अचानक नहीं लिया गया। यह फैसला मेरा और मेरी मां दोनों का सामूहिक फैसलाथा। हम दोनों सर्वशक्तिमान ईश्वर की शरण में आना चाहते थे।संगीतकार ए आर रहमान ने सन् २००६ में अपनी मां के साथ हज अदा किया था। हज पर गए रहमान से अरब न्यूज के सैयद फैसल अली ने बातचीत की। यहां पेश है उस वक्त सैयद फैसल अली की रहमान से हुई गुफ्तगू।भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं है।तड़क-भड़क और शोहरत की चकाचौंध से दूर रहने वाले ए आर रहमान की जिंदगी ने एक नई करवट ली जब वे इस्लाम की आगोश में आए। रहमान कहते हैं-इस्लाम कबूल करने पर जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया।भारतीय फिल्मी-दुनिया में लोग कामयाबी के लिए मुस्लिम होते हुए हिन्दू नाम रख लेते हैं, लेकिन मेरे मामले में इसका उलटा है यानी था मैं दिलीप कुमार और बन गया अल्लाह रक्खा रहमान। मुझे मुस्लिम होने पर फख्र है।संगीत में मशगूल रहने वाले रहमान हज के दौरान मीनामें दीनी माहौल से लबरेज थे। पांच घण्टे की मशक्कतके बाद अरब न्यूज ने उनसे मीना में मुलाकात की। मगरिब से इशा के बीच हुई इस गुफ्तगू में रहमान का व्यवहार दिलकश था। कभी मूर्तिपूजक रहे रहमान अब इस्लाम के बारे में एक विद्वान की तरह बात करते हैं।दूसरी बार हज अदा करने आए रहमान इस बार अपनी मां कोसाथ लेकर आए। उन्होने मीना में अपने हर पल का इबादत के रूप में इस्तेमाल किया। वे अराफात और मदीना में भी इबादत में जुटे रहे और अपने अन्तर्मनको पाक-साफ किया। अपने हज के बारे में रहमान बताते हैं-अल्लाह ने हमारे लिए हज को आसान बना दिया। इस पाक जमीन पर गुजारे हर पल का इस्तेमाल मैंने अल्लाह की इबादत के लिए किया है।मेरी अल्लाह से दुआ है कि वह मेरे हज को कबूल करे। उनका मानना है कि शैतान के कंकरी मारने की रस्म अपने अंतर्मन से संघर्ष करने की प्रतीक है। इसका मतलब यह है कि हम अपनी बुरी ख्वाहिशों और अन्दर के शैतान को खत्म कर दें। वे कहते हैं-मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस साल (२००६) मुझे मेरे जन्मदिन पर बेशकीमती तोहफा मिला है जिसको मैं जिन्दगी भर भुला नहीं पाऊंगा। इस साल मेरे जन्मदिन ६ जनवरी कोअल्लाह ने मुझे मदीने में रहकर पैगम्बर की मस्जिद में इबादत करने का अनूठा इनाम दिया। मेरे लिए इससेबढ़कर कोई और इनाम हो ही नहीं सकता था। मुझे बहुत खुशी है और खुदा का लाख-लाख शुक्र अदा करता हूं।इस्लाम स्वीकार करने के बारे में रहमान बताते हैं – यह १९८९ की बात है जब मैंने और मेरे परिवार ने इस्लाम स्वीकार किया। मैं जब नौ साल का था तब ही एकरहस्यमयी बीमारी से मेरे पिता गुजर गए थे। जिंदगी में कई मोड़ आए।वर्ष-१९८८ की बात है जब मैं मलेशिया में था। मुझे सपने में एक बुजुर्ग ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिएकहा।पहली बार मैंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन यही सपना मुझे कई बार आया। मैंने यह बात अपनी मां को बताई। मां ने मुझे प्रोत्साहित किया और कहा कि मैं सर्वसक्तिमान ईश्वर के इस बुलावे पर गौर और फिक्र करूं। इस बीच १९८८ में मेरी बहन गम्भीर रूप से बीमार हो गई। परिवार की पूरी कोशिशों के बावजूदउसकी बीमारी बढ़ती ही चली गई। इस दौरान हमने एक मुस्लिम धार्मिक रहबर की अगुवाई में अल्लाह से दुआ की।अल्लाह ने हमारी सुन ली और आश्चर्यजनक रूप से मेरीबहन ठीक हो गई। और इस तरह मैं दिलीप कुमार से ए आर रहमान बन गया। इस्लाम कबूल करने का फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसमें हमें दस साल लगे। यह फैसला मेरा और मेरी मां दोनों का सामूहिक फैसला था। हम दोनों सर्वशक्तिमान ईश्वर की शरण में आना चाहते थे। अपने दुख दूर करना चाहते थे।शुरू में कुछ शक और शुबे दूर करने के बाद मेरी तीनों बहिनों ने भी इस्लाम स्वीकार कर लिया। मैंने उनके लिए आदर्श बनने की कोशिश की। ६ जनवरी १९६६ को चेन्नई में जन्मे रहमान ने चार साल की उम्र में प्यानो बजाना शुरू कर दिया था। नौ साल की उम्र में ही पिता की मृत्यु होने पर रहमान के नाजुक कंधों पर भारी जिम्मेदारी आ पड़ी। मां कस्तूरी अब करीमा बेगम और तीन बहिनों के भरण-पोषण का जिम्मा अब उस पर था। ग्यारह साल की उम्र में ही वे पियानो वादक की हैसियत से इल्याराजा के ग्रुप में शामिल हो गए। उनकी मां ने उन्हें प्रोत्साहित किया और वे आगे बढऩे की प्रेरणा देती रहीं।रहमान ने सायरा से शादी की। उनके तीन बच्चे हैं. दसऔर सात साल की दो बेटियां और एक तीन साल का बेटा। रहमान ने बताया कि इबादत से उनका तनाव दूर हो जाता है और उन्हें शान्ति मिलती है। वे कहते हैं- मैं आर्टिस्ट हूं और काम के भयंकर दबाव के बावजूद मैं पांचों वक्त की नमाज अदा करता हूं। नमाज से मैं तनावमुक्त रहता हूं और मुझमें उम्मीद व हौसला बना रहता है कि मेरे साथ अल्लाह है। नमाज मुझे यह एहसास भी दिलाती रहती है कि यह दुनिया ही सबकुछ नहीं है, मौत के बाद सबका हिसाब लिया जाना है। रहमान ने अपना पहला हज २००४ में किया।इस बार उनकी मां उनके साथ थी। वे कहते हैं – इस बार मैं अपनी पत्नी को भी हज के लिए लाना चाहता था, लेकिन मेरा बेटा केवल तीन साल का है, इस वजह से वह नहीं आ सकी। अगर अल्लाह को मंजूर हुआ तो मैं फिर आऊंगा, अगली बार पत्नी और बच्चों के साथ।वे कहते हैं- इस्लाम शान्ति, प्रेम, सहअस्तित्व, सब्र और आधुनिक धर्म है। लेकिन चन्द मुसलमानों की गलत हरकतों के कारण इस पर कट्टरता और रूढि़वादिता की गलत छाप लग गई है। मुसलमानों को आगे आकर इस्लाम की सही तस्वीर पेश करनी चाहिए। अपने ईमान और यकीन को सही रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए।मुसलमानों की इस्लामिक शिक्षाओं से अनभिज्ञता दिमाग को झकझोर देती है। रहमान कहते हैं- मुसलमानों को इस्लाम के बुनियादी उसूलों को अपनाना चाहिए जो कहते हैं- अपने पड़ौसियों के साथ बेहतर सुलूक करो, दूसरों से हंसकर मिलो, एक ईश्वर की इबादत करो और गरीबों को दान दो। इंसानियत को बढ़ावा दो, औरकिसी से दुश्मनी मत रखो। इस्लाम यही संदेश लेकर तोआया है। हमें अपने व्यवहार, आदतों और कर्मों से दुनिया के सामने इंसानियत की एक अनूठी मिसाल पेश करनी चाहिए। पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहो अलेहेवसल्लम ने अपने अच्छे व्यवहार, सब्र और सच्चाई के साथ ही इस्लाम का प्रचार किया। आज इस्लाम को लेकर दुनिया भर में फैली गलतफहमियों को दूर किए जाने की जरूरत है।!! इश्वर सभी मानव जाती को सही राह दिखाए !!!-बशुक्रिया उम्मते नबी
दलितों को अपना शिकार बनाने वाले बीजेपी के ही गुंडे है:अरविन्द केजरीवाल।
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी की गुजरात सरकार पर दलितों पर हो रहे हमलो को लेकर हमला बोला और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दलितों के खिलाफ हिंसा खत्म नहीं हुई तो अगले साल विधानसभा चुनाव में गुजरात सरकार को सबक सिखाया जाएगा। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उना में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जब दलित समुदाय के लोग लौट रहे थे तब उन पर हमला किया गया और पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह बात निश्चित है कि गुजरात की बीजेपी सरकार की ओर से भेजे गए अपराधी यहां दलितों पर बार बार हमले कर रहे हैं। केजरीवाल ने गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात में दमन का माहौल है। ऐसा लगता है कि राज्य में विभिन्न समुदायों के लोग सरकार से परेशान हैं और प्रदर्शन के रूप में अपनी आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी सरकार को समझना चाहिए कि यह तानाशाही नहीं, बल्कि लोकतंत्र है। जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि बीजेपी कभी नहीं भूलेगी।
560 फिलिस्तीनी बच्चों को भी नही,,,,,,,,,,
फिलिस्तीनी मुसलमानों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं, हाल ही में फिलीस्तीनी कैदियों के मामलों की समिति एक रिपोर्ट जारी कर इस बात की सूचना दी है। इस सूचना के मुताबिक सन 2016 कि शुरुआत से अब तक इज़राइली सैन्य बल करीब 560 फिलसिटीनी बच्चो को हिरासत में ले चुके हैं. जिसमे से 110 फिलिस्तीनी अभी भी इज़राइल की जेल में कैद है। समिति के प्रमुख ‘इस्सा करके’ के मुताबिक इज़राइल कीजेल में कैद 110 फिलिस्तीनी मुस्लमानो में लड़किया और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जबकि उनमे 60 फिलिस्तीनियों को इज़राइली अधिकारियो ने घर के अंदर कैद किया हैं। कैदियों के परिवारों के लिए गठित यरूशलेम कमेटी के प्रमुख अमजद अब-असब ने बताया कि इज़राइली जेल में कैद अधिकतर बच्चो के साथइज़राइली सैन्य बल बुरी तरह मारपीट कर रही हैं और उनका पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
10 ऐसी मस्जिद जिसके बारे में जानकार दंग रह जायेंगे आप।
जुमा मस्जिद, मॉस्कोमॉस्को की केंद्रीय मस्जिद जुमा मस्जिद या कैथीड्रल मस्जिद के नाम से भी जानी जाती है. 1904 में बनी यह मस्जिद यूरोप की सबसे बड़ी मस्जिदों में शामिल है और जीर्णोद्धार के बाद यहां 10,000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं. अल हरम मस्जिद, मक्काइस्लाम धर्म की सबसे महत्वपूर्ण और साढ़े तीन लाख वर्गमीटर में फैली दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है अल हरम. मूल रूप से 16वीं सदी में बनी इस मस्जिद में 9 मीनारें हैं. मस्जिद के अंदर काबा है जो इस्लाम का मुख्य पवित्रस्थल है.
Subscribe to:
Posts (Atom)