कुछ कट्टर हिन्दुओ की वजह से सारि हिन्दू कॉम को बदनाम होना पड़ता है,हाल ही में इक सनसनीखेज़ वीडियो सामने आये है ये वीडियो खुद आरोपी द्वारा लिया गया है जो की गुजरात सहर के सूरत का है,इस शक्श का नाम अमित सिंह राठौर है,जो की इस वक़्त सूरत पुलिस की हिरासत में है,पर इस वीडियो में ये शक्श अल्लाह और मुसलमानो को भद्दी गालिया देते हुए साफ़ नज़र आ रहा है तथा बंगाल से आये 2 मजदूरो को मारता पिटता हुआ दिखाई दे रहा है,और इस खबर को दबाने की कोशिश की जा रही है,किसी भी न्यूज़ चैनल या अखबार में इसका कोई भी अंश देखने को नहीं मिल रहा है ये वीडियो व्हाट्सएप्प पर खासी शेयर की जा रही है,मुसलमानो में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है,और मुस्लिम समुदाय रैली करने में इक जुट हो रहे है,आने वाले वक़्त में लग रहा है के माहोल गर्माने वाला है।
This man is ridicules
ReplyDelete