Header

Friday, 5 August 2016

सपा सरकार की नाक के नीचे 50 रूपये में बिक रहे रेप के वीडियो

यूपी। अखिलेश राज में यूपी की हालत किसी से छुपी नहीं है। महिलाओं पर होते दिन-रात अत्याचार ने सपा सरकार की महिलाओं के प्रति सुरक्षा व्यवस्था को खोल कर रख दिया है। लेकिन राज्य में आलम यह है कि अब महिलाओं के साथ होते रेप की वीडियो खुले आम बिक रही है। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे होते इस काम की भनक तक उनको नहीं है।उत्तर प्रदेश की दुकानों में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे रेप के सैकड़ों-हजारों विडियो रोज बेचे जा रहे हैं जिनकी कीमत मात्र 50 रुपयेसे 150 रुपये तक है। हालांकि वीडियो का रेट इस बात पर निर्भर करता है कि ये कितनी ‘एक्सक्लूसिव’ हैं। इन वीडियो अवधि 30 सेकंड सेलेकर पांच मिनट तक होती है। हैरत की बात यह है कि यह सब सपा सरकार की पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है। रेप की वीडियो जिसे भी चाहिए होती है वहडीलर सिर्फ उनसे ही बात करता है जो किसी भरोसेमंद कस्टमर का रेफरेंस लेकर आते हैं।आगरा के कासगंज मार्केट में एक दुकानदार ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताते हुए कहा कि ‘पॉर्न अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। असल जिंदगी के अपराध अब जोर पकड़ रहे हैं। डीलर ये विडियो सीधे आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड कर देता है या आपकी पेन ड्राइव में डाल देता है। ।एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए बताया कि रेपिस्ट्स अक्सर अपराध को अंजाम को देते वक्त अपने फोन में इसकी विडियो भी बनाते हैं। बाद में वे इसका इस्तेमालपीड़िता को ब्लैकमेल करने और उसे दोबारा अपना शिकार बनाने में करते हैं। विडियो पब्लिक करने की धमकी देकर वे पीड़िता को पुलिस के पास जाने से भी रोकते हैं। उन्होंने कहा,’विडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी बेहद खतरनाक होती है।आगरा सिटी के एसपी सुशील चंद्रभान ने कहा कि हमने ताजगंज और सदर इलाकों में रेड डालकर एक शख्स को ऐसे विडियो और पाइरेटेड फिल्म बेचने केजुर्म में गिरफ्तार भी किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस चलन को रोकना लगभग नामुमकिन होगा।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site