Header

Wednesday, 10 August 2016

मुस्लिम महिला ने हिजाब के लिए ठुकराई नौकरी

अमूमन देखा जाता है कि नौकरी पाने के लिए लोग मालिक की ‘हा’ में ‘हा’ मिला लेते है, लेकिन न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाली इस महिला को सलाम जिसने हिजाब बंधने के लिए नौकरी छोड़ दी। ऑकलैंड में रहने वाली मोना अल्फादली ने शहर की एक जेवरात की दुकान पर नौकरी के लिए दरख्वास्त की थी लेकिन दूकान मालिक ने नौकरी पाने के लियें उनको हिजाब ना पहनने की शर्त रख दी जिसक बाद मोना ने नौकरी ही ठुकरा दी नौकरी न मिलने पर उन्होंने कहा कि उनको बहुत बुरा लग रहा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site