Header

Tuesday, 30 August 2016

बीफ पूरी तरह से बैन नहीं होना चाहिए-मोदी के मंत्री “रामदास अठावले”

केंद्र सरकार में मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि बीफ पर कंप्लीट बैन नहीं होना चाहिए. रामदास अठावले का कहना है कि गौ हत्याऔर गोमांस पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ हैइसलिए बाकी बीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.अटावले ने कहा कि अगर प्रतिबंध लगाया जाएगा तो उनकी पार्टी RPI इसका विरोध करेगी रामदास अठावले का यह भी कहना है कि किसानों को इस बात की छूट होनी चाहिए कि जो बैल भैंस बूढ़े हो गए हैं जो उनके काम के नहीं है उनके मांस पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site