Header

Sunday, 28 August 2016

नमाज़ियों को मस्जिद से आर्मी वालो ने धक्के मारके बाहर निकाला,सड़क पर अदा की नमाज़।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित आर्मी एरिया के मस्जिद में जुमे के दिन मस्जिद में नमाज पढ़ने आएं लोगों को कुछ आर्मी के लोगों द्वारा जबरदस्ती बाहर निकालने का मामला सामने आया है जिससे वहां  जुमे के बाद की नमाज़ भी नहीं अदा हो सकीं।  जिसके चलते मजबूरन लोगों को सड़क पर नमाज़ अदा करनी पड़ी।इस इलाके की  यह मस्जिद करीब 70 साल पुरानी बताई जा रही है जहाँ सालों से  मुसलमान नमाज़ पढ़ते आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नमाज करने आए मुस्लिम लोगों को यह कहकर वहां से निकल दिया गया कि यह सैना का प्रतिबंधित इलाका हैं और यहाँ  वही आदमी मस्जिद में जा सकता है जिसके पास इस इलाके में आने का अनुमति पत्र होगा । इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है । लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से यहाँ लगातार नमाज़ हो रही है फिर अचानक ऐसा क्यों?

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site