विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपनी रैली में बड़ा अजीब और विवादित बयान दिया है। इसमें प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या कम होने की वजह बढ़ती नामर्दी है। उन्होंने अपनी बनाई दवाई दिखाते हुए कहा कि हिंदू मर्दों को घर जाकर अपनी मर्दानगी की पूजा करनी चाहिए। जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार यह रैली गुजरात के बरुच जिले में हुई थी। प्रवीण तोगड़िया ने मुसलमानों से मुकाबला करने के लिए जनसंख्या बढ़ाने पर जोर भी दिया। उन्होंने कहा, ‘अब हिंदू घटेगा नहीं, बढ़ेगा, धर्मांतरण को ना और घर वापसी हो हां, लव जिहाद को ना और यूनिफॉर्म सिविल कोड को हां, बांग्लादेशी मुस्लिम को ना और हिंदू घरों में बच्चे पैदा करो।’ इसके बाद प्रवीण ने युवाओं को तंबाकू से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यह नामर्दी का सबसे बड़ी वजह है। डॉक्टर की पढ़ाई कर चुके तोगड़िया ने अपनीदवाई दिखाते हुए आगे कहा, ‘यह मेरी बनाई चीज है। यह 600 रुपए में मिलती है पर मैं यहां 500 में दे दूंगा। इसे ले जाकर अपनी पत्नी को देना और कहना की इसको आपके खाने में मिलाकर दे। आप शक्तिशाली बने रहेंगे और बच्चे पैदा करते रहेंगे।’ उन्होंने जंबुसर नाम के शहर में गायों को बचाने की मुहीम चलाने पर भी जोर दिया। वहां पर 30 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिमों की है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम लोग अपनी जनसंख्या बढ़ा लेंगे तो जंबुसर में कोई गाय को काटने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।’
No comments:
Post a Comment