Header

Wednesday, 10 August 2016

मुस्लिम उल्माओ ने भागवत से पूछा,किस तरह कहते हो मुसलमानो से देशभक्ति।

लखनऊ।आरएसएससेमुस्लिमसमुदाय की दूरी को मिटाने के लिए आज ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के सदस्यों ने संघ प्रमुखमोहन भागवतसे मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के जरिए उलेमा काउंसिल ने संघ सेछह सवाल पूछे हैं। छह सवालों के उलेमाओं के पत्र को संघ प्रमुख ने स्वीकार कर लिया है।यूपी चुनाव से पहले फिर छिड़ा भगवा रागआरएसएस की प्रांत बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे उलेमा मोहन भागवत से तो नहीं मिल सके लेकिन उनके पत्र को स्वीकारकर लिया गया है। उलेमा काउंसिल ने संघ प्रमुख से जो अहम सवाल पूछे हैं उनमें से एक है कि क्या आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है। अगर मानता है तो क्या वह हिंदू धर्म ग्रंथों के हिसाब से देश को चलायेगा।तीसरा जो सवाल उलेमा काउंसिल ने पूछा है वह है धर्म परिवर्तन पर संघ की क्या नीति है। इसके अलावा एक दिलचस्प सवाल यह पूछा है कि मुसलमानों से संघ किस प्रकार का राष्ट्र प्रेम चाहता है। इसके अलावा छठा और आखिरी सवाल उलेमा काउंसिल ने पूछा है कि संघ इस्लाम के बारे में क्या जानता है।गौरतलब है कि हाजी मोहम्मद सलिस ने करीब छह महीने पहले भी आरएसएस की अल्पसंख्यक विगं के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार से ये सवाल पूछे थे लेकिन उनका जवाब नहीं मिला था। ऐसे में देखने वाली बात है कि आरएसएस की प्रांत बैठक में सलिस को इन सवालों का जवाब मिलता है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site