Header

Thursday, 18 August 2016

राज बब्बर की ओवैशी पर की गयी छीटाकशी संघी मानसिकता का प्रतीक।

कानपुर।  कानपुर में एआईएमआईएम के पूर्व ज़िला महासचिव मोहम्मद सुफियान ने सख्त लफ्जों मे राज बब्बर के बयान की निन्दा की।उन्होने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के बारे मे कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के दूारा की गयी अभद्र टिप्पणी उनकी और काँग्रेस की  संघी मानसिकता का प्रतीक है ।आज उ०प्र० का दलित और मुस्लिम एमआईएम की तरफ़ तेज़ीसे जा रहा जिसके चलते कॉंग्रेस बौखलाई हुई है ।राजबब्बर शायद अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठे है इसी कारण लंदन से बैरिस्टर की डिग्री लेने वाले ओवैसी साहब जैसे एक काबिल लीडर को बदनाम कर रहे । डा० भीमराव अम्बेडकर के बाद अब दलित का रुझान ओवैसी साहब की तरफ़ है कोई भी ऐक्टर उनके प्रभाव को रोक नही सकता ।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site