सुनने में थोडा अटपटा ज़रूर लगेगा पर ये सत्य है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से मौलाना खालिद फरंगी की पहल पर ऐशबाग ईदगाह में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी एक साथ ईद की नमाज अदा की। जानकारी के मुताबिक करीब पांच लाख लोगों ने नमाज अदा की इसमें करीब पांच हजार महिलाएं शामिल हुई।हालांकि यहां महिला नमाजियों के लिए अलग से पर्दे की चहर दीवारी की व्यवस्था की गयी। महिला नमाजियों की इमामत भी मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने की।मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मौलाना ने बताया कि ईदगाह में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं था लेकिन इससे पहले महिलाओं ने पुरुषों के साथ कभी भी नमाज अदा नहीं की। यह पहला मौका है जब महिला पुरुषों ने एक साथ नमाज अदा की है।ईद की नमाज के लिए आज ऐशबाग ईदगाह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाईक भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
नोट, इस वेबसाइट से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आप इसके एडिटर (मोहम्मद ज़ाहिद) से संपर्क कर सकते है।मोबाइल नंबर--9528183002
लेखक, मोहम्मद ज़ाहिद
नोट, इस वेबसाइट से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आप इसके एडिटर (मोहम्मद ज़ाहिद) से संपर्क कर सकते है।मोबाइल नंबर--9528183002
लेखक, मोहम्मद ज़ाहिद
No comments:
Post a Comment