Header

Sunday, 28 August 2016

श्री श्री रविशंकर ने ट्वीट की बुरहान के पिता के साथ खिंचवाई फ़ोटो,राजनीती में हुई उथल पुथल

श्रीनगर: धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर जो पिछले दिनों विवादों में रहे थे, ने कश्मीर में मारे गए चरमपंथी बुरहान वानी के पिता के साथ तस्वीर खिंचवाई है. ट्विटर पर उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि “बुरहान वानी के पिता मुज़फ़्फ़र वानी दो दिनों से आश्रम में थे. हमने कई मुद्दों पर बात की.”चर्चित पत्रकार बरखा दत्त ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, “जब मैंने बुरहान वानी को स्कूल मास्टर का बेटा कहा था तो लोगों ने मुझे देशद्रोही था. अब दक्षिणपंथियों के लिएये एक हास्यास्पद दिन है.”श्री श्री रविशंकर के इस फ़ोटो-ट्वीट के बाद तो जैसे बवाल ही आ गया हो और वो जमात जो अक्सरलोगों को देशभक्त और देशविरोधी होने का सर्टिफिकेट बांटते रहते हैं कमेंट करने लगते हैं और बिना वजह की गालियाँ देने लगे.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site