नीचे जो आप वीडियो देखेंगे वो दरअसल एक जेद्दाह कोलेकर बनायी जा रही डाक्यूमेंट्री से लिया गया है। ब्रिटेन से जेद्दाह आई यह महिला स्थानीय लोगो, भेषभूषा, खानपीन, सांस्कृतिक धरोहर पर डाक्यूमेंट्री बना रही था जिसके लिए उन्होंने स्थानीय नागरिक को ट्रांसलेटर बनाकर अपने साथ रखा. जब वे लोग एक ऊँची ईमारत की छत पर पहुंचे जहाँ चारोतरफ से अज़ान की आवाज़े आ रही थी. उस समय ब्रिटिश महिला की आँखों से खुद-ब-खुद आंसू निकल आए तथा वो अपने एहसासों को नही नही रोक पाई. इमोशनल आवाज़ में उन्होंने कहा की मेरा बहुत अधिक रोने का मैन कर रहा है।
No comments:
Post a Comment