Header

Friday, 12 August 2016

अज़ान सुनकर ब्रिटिश महिला की आँखों से खुद निकल आए आंस

नीचे जो आप वीडियो देखेंगे वो दरअसल एक जेद्दाह कोलेकर बनायी जा रही डाक्यूमेंट्री से लिया गया है। ब्रिटेन से जेद्दाह आई यह महिला स्थानीय लोगो, भेषभूषा, खानपीन, सांस्कृतिक धरोहर पर डाक्यूमेंट्री बना रही था जिसके लिए उन्होंने स्थानीय नागरिक को ट्रांसलेटर बनाकर अपने साथ रखा. जब वे लोग एक ऊँची ईमारत की छत पर पहुंचे जहाँ चारोतरफ से अज़ान की आवाज़े आ रही थी. उस समय ब्रिटिश महिला की आँखों से खुद-ब-खुद आंसू निकल आए तथा वो अपने एहसासों को नही नही रोक पाई. इमोशनल आवाज़ में उन्होंने  कहा की मेरा बहुत अधिक रोने का मैन कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site