Header

Thursday, 25 August 2016

कूड़े के ढेर में पड़ी मिली दुधमुंही बच्ची, मुस्लिम परिवार ने अपनाया !

यूपी :कन्नोज जिले के समधन से एक बेहद ही चौंकाने वाली ख़बर आयी है । पाँच माह की बच्ची को तालाब के किनारे कूडे के ढेर से बरामद किया गया है । अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची को उसके माता पिता में से कोई या उसको अगवा कर के कोई वहाँ डाल गया था । दरअसल मामला सुबह समधन नगर के दारासराय स्थित वील तालाब के किनारे कूड़े के ढेर का हैजहाँ एक पांच माह की दुधमुंही बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। वहां से गुजर रहे लोग मौकेपर गए तो एक झोले से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। तभी धीरे धीरे बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया। लोगों ने झोले से उसे बाहर निकाला तो उसके मुंह में एक निपल लगी थी। बच्ची को बगिया मुहल्ला निवासी इरफान पुत्र अशफाक के सुपुर्द कर दिया गया। उसने अपनी पत्नी शबाना को दिया तो बच्ची ऐसे लिपट गई जैसे वह अपनी मां से लिपटी हो और उसका रोना बंद हो गया। यह देख वहां लोग हतप्रभ रह गये। समाचार लिखे जाने तक बच्ची की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site