कानपुर।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आज जबरदस्त फटकार लगाते हुए सांसद और एमआईएम मुखिया असदउद्दीन ओवैसी को रैली की इजाजत ना देने पर हलफलामा दाखिल करने को कहा है। इसके लिए कोर्ट ने सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है।कोर्ट ने कहा है कि जब सभी राजनैतिक पार्टियों को रैलियां करने की मनाही नहीं है. तो ओवैसी को रैली या कोई भी जनसभा करने से क्यों रोका जाता है ? एमआईएम लीडर सय्यद अयाज़ ने UPUKLive को बताया कि कोर्ट ने सरकार के इस तरह के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए पूछा है कि आखिर ओवैसी के कार्यक्रमों से कानून व्यवस्था को किस तरह का खतरा हो सकता है।गौरतलब है कि ओवैसी को पिछले कई सालों से यूपी में रैली करने की इजाजत नहीं मिल रही थी। जिसके चलते ओवैसी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जनसभा करने की इजाजत मांगी है। हालांकि अभी कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्षमुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नोटिस नहीं दिया है।
No comments:
Post a Comment