Header

Tuesday, 9 August 2016

जहाँ मुसलमान नही वहां हिन्दुओं की लड़ाई दलितों से ह

हिमांशु कुमारहिन्दु की लड़ाई मुसलमानों से है, जिस गांव में मुसलमान नहीं हैं वहां हिन्दुओं की लड़ाई दलितों से है, इसाई कैथोलिक कि लड़ाई प्रोटेस्टेंट से है, सुन्नी मुसलमान की लड़ाई शिया, अहमदिया से हैसूडान , अफ्रीकी देशों में कबीलों में लड़ाई है, जहाँ धर्म की लड़ाई नहीं है, वहां फुटबाल की टीमों के समर्थकों के बीच खूनी लड़ाई है.असल में गड़बड़ आपके अपने भीतर है. खुद को दूसरों से श्रेष्ठ और ऊँचा दिखाने का घमण्ड. आपके दिमाग में घुसा हुआ है. इसालिये आप को एक दुश्मन चाहिये. जिससे आप खुद को बेहतर ,श्रेष्ठ , ऊँचा और सही साबितकर सकेंआपकी इस बीमारी की वजह से दुनिया में खून खराबा है, युद्ध हिंसा दुख तबाही सब आपका पैदा किया हुआ है, जब आप अपने बच्चों को सिखाते हैं, दूसरों को पीछे कर के आगे निकलोतो आप यही सिखा रहे होते है कि तुम्हारे आस पास केलोग तुम्हारे साथी नही बल्कि दुश्मन हैंखुद ही समझिये आपने अपने जीवन को खुद ही कितना हिंसक और दुखी बना लिया हैहिमांशु कुमार की फेसबुक वाल से -सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट - गूगल डॉट कॉम)

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site