कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज मोदी सरकार पर देश के लोगों के बीच ‘‘दूरियां पैदा’’ करने और घृणा फैलाने के लिए ऐसे प्रयास करने के आरोप लगाया जैसा कि देश के विभाजन के समय में देखा गया था।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगाह किया कि देश ‘‘भीतर से खतरे’’ का सामना कर रहा है।मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के एक कार्यक्रम को यहां संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, ‘‘जब विभाजन हुआ तो देश घृणा से जल रहा था..आज फिर से घृणा फैलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। भले ही विभाजन जैसी स्थिति न हो किन्तु कुछ लोग उसी तरह की घृणा फैलाने की साजिश और कोशिश कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विभाजन के प्रभाव कुछ दिन तक रहे थे किन्तु धीरे धीरे सब चीजें ठीक हो गयीं। किन्तु आज सरकार अपनी कथनी एवं करनी से दूरियां (लोगों के बीच) बनाने का प्रयास कर रही है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।’’ आजाद ने कहा, ‘‘आज हमें भीतर से खतरा है।’’?
No comments:
Post a Comment