तेहरान। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवीईरान की यात्रा पर मीडिया से बातचीत में भारत में घटित हो रही घटनाओ पे चिंता ज़ाहिर करते हुयें कहा है कि वहाबियो और भगवा गुंडों ने देश में आम भारतीय का जीना मुश्किल कर रखा है। मौलाना ने भारत के मौजूदा हालात को चिंताजनक बताया और कहा देश अब तक के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। मौलाना कल्बे ज़व्वाद ने ईरान के दौरेपर ईरान के कई आला सियासतदा से भी मुलाक़ात की है उन्होने ईरान और भारत की दोस्ती की वकालत की है।
No comments:
Post a Comment