बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा कि वह लोकप्रिय गायक नुसरत फतेह अली खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वह उनके ‘दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ पर आधारित नए गीत ‘दिल्लगी’ में दिखाई देंगी।'गीत ‘दिल्लगी’ के लांच पर हुमा से मूल गीत के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल, मैंनेइसका मूल गीत सुना है। मैं नुसरत साहब की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’’कव्वालियों को लेकर प्रसिद्ध हुए पाकिस्तानी गायक का 1997 में निधन हुआ था।संगीतकार सलीम-सुलेमान ने राहत फतेह अली खान की आवाज में यह गीत दोबारा बनाया है। गीत में हुमा, विद्युत जामवाल के साथ दिखाई देंगी। इसके कोरियोग्राफर किरण दियोहंस हैं।हुमा ने कहा, ‘‘जब मुझे इसके बारे में बताया गया कि राहत साहब यह गीत गा रहे हैं और इसमें विद्युत हैं, तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा और किरण सर ने मेरा निर्देशन किया और मैंने उनसे कहा भी कि मैं खुश हूं कि आप शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि मुझे पता है कि हम अच्छा कर रहे हैं।’’
No comments:
Post a Comment