Header

Friday, 5 August 2016

यूपी में दलितो और मुस्लिमों को खूभ भा रहाहैं जय भीम जय मीम का नारा पार्टी का जनसंर्पक हुआ तेज

2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में अभी वक्त हैं लेकिन राजनीतिक दल मैदान में उतर चुकेहैं। एमआईएम कई सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर चुकी है। जिल की उतरौला सीट सेपार्टी उम्मीदवार और देवीपाटन मंडल के अध्यक्षहाजी मोहम्मद निजामुल्लाह खान भी चुनावी मुहिममें जुटे हुए हैं।हाजि मोहम्मद निजामल्लाह खान अब्दुल्लाह ने अपने क्षेत्र के कई इलाको का दौरा किया और लोगों से पार्टी में जोडने कि अपील की । जनसंपर्क के दौरान अब्दुल्लाह के कहा कि यूपी में लोगो को खूभ भा रहा हैं जय भीम जय मीम का नारा।FACEBOOK पे हमारे पेज Raziya parveen को लाइक
करें-उन्होने मौजूदा सपा सरकार और दूसरी पार्टी की सरकारों पर जमकर निशाना साधा अब्दुल्लाह ने कहा की दलितो और मुसलमानो पर खूब जुल्म किया जा रहा है। यही वजह है कि आज यूपी में एमआईएम को आना पडा। उन्होने कहा कि यूपी में गरीबों, दलितो और कमजोरो की आवाज बनकर उनके साथ उनके साथ खडी रहेगी। और दमदारी से सब के हक की लडाई लडेगी।पार्टी जिला महासचिव फैसल रफीक ने बताया बूथ स्तर पर पार्टी का काम चल रहा है। जहां संगठन में पद खाली हैं, वहां पार्टी योग्य लोगों को जिम्मेदारी दे रहीं है। छात्र सभा के जिला सदर मोहम्मद अनवर ने बताया कि सदस्यता अभीयान चलाकर ज्यदा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोडा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site