Header

Wednesday, 10 August 2016

मुस्लिम औरतें ना पहने ट्राउजर, फेसबुक अकाउंट बंद कर

लंदन।अब ब्रिटेन में भी मुस्लिम औरतों के लिए पाबंदी के नियम लागू हो रहे हैं। जिसमें मुस्लिम महिलाओं को अपने फेसबुक अकाउंट बंद करने, ट्राउजर नहीं पहनने, पति और पिता के इजाजत के बगैर घर से बाहर नहीं निकलना शामिल है।'द टाइम्स' द्वारा किए अध्ययन में मस्जिदों और पूरेब्रिटेन के इस्लामी संघों के आदेशों को बताया गया है। 'द टाइम्स' में 'इस्लामिक आर्टिकल्स' शीर्षक से छपे एक खंड में मस्जिद और लंदन के इस्लामी केंद्र द्वारा प्रकाशित 'पति और पत्नी के लिए परामर्श' नामक दस्तावेजों को शामिल किया गया है।मस्जिद के मुफ्ती द्वारा लिखे प्रलेख में कहा गया है कि मुस्लिम महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय अपने पति की परमीशन लेनी चाहिए। वहीं उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में ब्लैकबर्न के सेंट्रल मस्जिद ने 'फेसबुक के खतरे' शीर्षक से एक वेब पोस्ट लिखा गया है, जिसमें कुरआन का हवाला देते हुए शराब को हराम बताया गया है। वहीं बर्मिंगम के ग्रीन लेन मस्जिद के अनुसार, मुसलमान महिलाओं को पति के सामने भी ट्राउजर पहनने की इजाजत नहीं है। #प्रतीकात्मक तस्वीर

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site