बीजेपी के राज्ये मंत्री गिरिराज सिंह ने इक विवादित बयान देकर फिर से सुर्ख़ियो में आ गए है,कोबरापोस्ट डॉट कॉम ने इक वीडियो शेयर किया है जिसमे गिरिराज सिंह साफ़ कहते नज़र आ रहे है के हिन्दू जैसी हिजड़ी कौम मेने आज तक नहीं देखि है,अगर ऐसा नहीं है तो पटना में पकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे कभी नहीं लगते,मुझे ये देखकर अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है के 20 साल बाद ऐसा भी वक़्त आने वाला है के वो हमारे घर से बेटियो को उठाकार ले जायेंगे और हम कुछ नहीं कर पाएंगे,20 साल के बाद हिन्दुओ की बहुत दुर्गति होने वाली है।
No comments:
Post a Comment