Header

Saturday, 13 August 2016

हॉलीवुड के स्टार ने दिया ट्रम्प को करारा जवाब,इस्लाम है शांति प्रथा वाला धर्म।

नई दिल्ली।  हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिका में मुसलमानो पर रोक लगाने की नीति को गलत ठहराते हुए ट्रम्प की जमकर आलोचना की है। आपको बतादे विल स्मिथ की इन दिनों एक फिल्म आ रही है जिसके प्रमोशन के सिलसिले में दुबई आय विल स्मिथ ने मिडिया से बात करते हुए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से आगामी चुनावो में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प दुआरा अमेरिका में मुसलमानो के प्रवेश पर बैन की नीति गलत बताते हुए कहा यह सब अमेरिका जैसे मुल्क में सुनने को मिल रहा है यह बहोत ही शर्मनाक है। आगे उन्होंने कहा की मुसलमानो को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की निंदा की और कहा इस्लाम शांति का पैगाम देने वाला मज़हब है. बल्कि हर मज़हब शांति का पैगाम देता है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site