वाशिंगटन ।अमरीका के मेडफ़ोर्ड शहर में पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर नमाज़ पढ़ने वाले एक जोड़े पर हथियार तान लिया। रेडियो इरान कीवेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मासाचोसेट राज्य के मेडफ़ोर्ड के पुलिसकर्मी एक राहगीर द्वारा यह रिपोर्ट दिए जाने के बाद कि एक मुस्लिम जोड़ा रेलवे स्टेशन पर नमाज़ पढ़ रहा है, हथियार लेकर वहां पहुंच गए।वूस्टर शहर के एक मुस्लिम नेता ताहिर अली ने इस संबंध में बताया कि पुलिस हर असाधारण बात को ख़तरासमझने लगती है। उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमान अज़ान होते ही नमाज़ पढ़ने को प्राथमिकता देते हैं और वे जहां भी होते हैं, नमाज़ शुरू कर देते हैं।ताहिर अली ने कहा कि अमरीकी मुसलमान चाहते हैं कि लोग यह जान लें कि इस्लाम, हिंसा का विरोधी है और ओरलैंडो शहर में हुई फ़ायरिंग की घटना जैसी पाश्विक कार्यवाहियों का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है।
No comments:
Post a Comment