Header

Saturday, 27 August 2016

जब यूपी में वोटों के डिब्बे खुलेंगे तो दंग रह जाओगे: अमित शाह

उत्तर प्रदेश:यूपी चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर तो सिर्फ समाजवादी पार्टी ही देगीऐसा ब्यान देकर चुनावी दंगल में सनसनी फैलाईहै बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने। बीजेपी अध्यक्ष शाह की इस हुंकार ने राजनीति में और गरमाहट ला दी है। शाह का कहना है कि सपा और बीजेपी की इस चुनावी टक्कर में जीत तो बीजेपी की ही होगी। उत्तर प्रदेश में इस बार वोटरों की पहली पसंद बीजेपी होगी और वोट बदलाव के लिए डाले जाएंगे। वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं क्योंकि यूपी की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है जो आगामी चुनाव में साफ नजर आएगा। जब डिब्बे खुलेंगे तो चुप हो जाएंगे और भूल नहीं पाओगे जो नतीजेआएंगे सबके सामने। हालांकि यूपी चुनावों के लिए बीजेपी ने अभी मुख्यमंत्री बनने के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site