Header

Saturday, 6 August 2016

लड़के ने अपने प्राईवेट पार्ट पर बनवाया टैटू, उसके आगे की कहानी प्राईवेट नहीं रही

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके शरीर पर बना टैटू आपके जीवन पर क्या असर डाल सकता है? इसमें हुई गलती के बारे में नहीं, बल्कि अपने शरीर पर बनी जगह के बारे में सोचिए. आज आपको एक ऐसे शख़्स के बारे में हम बताने वाले हैं जिसकी ज़िंदगी सिर्फ़ एक टैटू की वजह से परेशानियों से भर गई है. 21 साल के Lewis Flint ने 16 साल की उम्र में अपने शरीर के निचले हिस्से पर टैटू बनवाया, जिसकी वजह से उसकी कईगर्लफ्रेंड्स ने उसका साथ छोड़ दिया.Lewis Flint की मानें तो जब उसने ये टैटू बनवाया थातब वो अपने दोस्तों के सामने एक हीरो की तरह था. उसके इस टैटू की चर्चा पूरे शहर में थी. लोग उसके टैटू के बारे में बात करते थे. वो अपने इस टैटू से काफ़ी खुश था.लेकिन कुछ समय बाद जब Lewis की गर्लफ्रेंड ने उनका अजीब टैटू को देखा तो वो चौंक गईं और फ़ौरन रिश्ता तोड़ लिया. Lewis Flint बताते हैं कि वो उस लड़की से प्यार करते थे और जिस टैटू ने उसे हीरो बनाया था आज वहीं उनके प्यार को दूर करने की वजह बनगया. Lewis Flint की मां का कहना है कि वो उसकी गर्लफ्रेंड के इस फ़ैसले से हैरान नहीं है. कोई भी लड़की ऐसे टैटू को पसंद नहीं करेगी, और Lewis Flintके साथ ये पहली बार नहीं हुआ है, जब इस टैटू की वजह से किसी लड़की ने उसका साथ छोड़ा हो.Lewis Flint अपने टैटू से इतने परेशान हुए कि उन्होंने इसे हटवाने का फ़ैसला लिया, जिसके लिए वो सर्जन के पास भी गए. लेकिन जब टैटू को हटाने के लिए लेज़र का इस्तेमाल किया गया जो वो काफ़ी दर्द भरा था. Lewis इतना दर्द नहीं सह सकते थे इसलिए उन्होंने यह ट्रीटमेंट बीच में ही रोक दिया. अब वे बेहद दुखी है लेकिन उनके पास अब कोई चारा भी नहीं है. न तो वो ये टैटू हटा सकते हैं और न ही दिखा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site