Header

Saturday, 6 August 2016

देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद हिंसा जारी

पटना।छपरा के मकेर थानाक्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने के मामले ने अब तूलपकड़ लिया है। आज सुबह से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पूरे शहर में जगह-जगह हिंसा की वारदाते हो रही हैं। आक्रोशित लोगों ने दुकानों को नहीं खुलने दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लोग नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं।शहर के साहेबगंज इलाके में सबसे ज्यादा तनाव व्याप्त है, दो समुदाय के लोग यहां आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के धर्म स्थल पर हमला कर दिया। लोगों ने पत्थरबाजी की और एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए, बम फोड़े और धार्मिक स्थल में आग लगा दी है।पूरे शहर में सड़कों पर आगजनी की जा रही है और लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रही है। कुछ जगहों पर तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन उसका भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है।मामले को शांत कराने पहले एसपी और डीएम पहुंचे लेकिन उनसे भीड़ नियंत्रित नही हो सकी। बाद में खुद डीआईजी अजीत कुमार राय पूरे दल-बल के साथ सड़क पर पैदल मार्च कर रहे हैं। पूरा जिला छावनी में तब्दील हो गया है। लेकिन भीड़ किसी की नहीं सुन रही है। एसपी पंकज कुमार अब भी फोर्स के साथ मौजूद हैं। वह लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में अफवाहों पर रोक लगाने और जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद दूरसंचार कंपनियों ने नेट सेवा बंद कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।जिला एसपी पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि चौबीस घंटे के अंदर आरोपी पुलिस हिरासत में होगा। हिंदू संगठनों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है। संगठनों ने आज छपरा बंद का आह्वान किया है। अाज सुबह से ही छपरा के नगरपालिका चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।शुक्रवार को इस मामले को लेकर दिनभर हंगामा हुआ, लोग सड़कों पर उत्पात मचाते रहे। दुकानें बंद रहीं। पूरे परसा बाजार और मकेर में सन्नाटा छाया रहा।क्या है मामलासारण के मकेर में शुक्रवार को देवी देवताओं के चित्र के साथ आपत्तिजनक हरकत का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद जमकर बवाल हुआ। लोगों ने सड़क जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख छपरा से डीएम व एसपी पहुंचे। आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए, परंतु परसा, सोनहो व भेल्दी में भी बवाल शुरू हो गया।वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। लोगों ने मकेर के गांव में उसके घर को फूंक दिया है। आरोपी घर में ताला जड़ परिवार के साथ फरार हो गया है।दो दिन से मोबाइल पर घूम रहा था आपत्तिजनक वीडियोदो दिनों पूर्व परसा थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी युवक के मोबाइल पर देवी-देवताओं के चित्र के साथ अश्लील हरकत करने की फोटो व वीडियो दूसरे युवक ने भेजा था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो भेजने वाले युवक की पहचान कर ली। पहचान के बाद शिकायत परसा व मकेर थाना पुलिस से की गई।दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद युवकों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह पांच बजे से मकेर में बवालशुरू हो गया। करीब एक दर्जन जगहों पर आगजनी कर यातायात बाधित कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरूकर दी। अन्य इलाकों में भी हंगामा होने लगा।सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से डीएम एसपी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को एसपी शांत नहीं करा सके। उनके एक बयान से लोग और भड़क गए। एसपी सड़क जाम कर रहे लोगों से पूछ बैठे कि आप लोगों को हनुमान चालीसा याद है? एसपी की इस बात ने आग में घी का काम किया।बवाल बढ़ने की सूचना पर मुजफ्फरपुर जोन के आईजी सुनील कुमार सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल पहुंचे। बड़े अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला। डीएम दीपक आनंद ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला है। तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site