Header

Thursday, 25 August 2016

मोदी ना भूले उन्हें जिताने वाले गो रक्षक ही थे,मुस्लिम तो भारत का खाकर भी पाकिस्तान का गुणगान गाते है:साध्वी प्राची

नई दिल्ली:VHP की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते उनके हाल ही में गौरक्षकों के खिलाफ दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि मोदी शायद ये भूल रहे हैं कि वह आज जिस पद पर हैं वो इन गौरक्षकों की ही बदौलत है। उनकोयह नहीं भूलना चाहिए उनके लिए ये गोरक्षक अपना सिर कटाने को हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन सत्ता की कुर्सी पाने के बाद अब मोदी उन्ही पर आरोप मढ़ने लगे हैं।साध्वी का कहना है कि देश में होने वाला कोई भी परिवर्तन सिर्फ युवाओं के आंदोलन से ही संभव है। मुसलमानों पर सीधा हमला बोलकर उनकोनकारा बताते हुए साध्वी ने कहा कि जाली वाली टोपी लगाने वाले खाते-पीते और सांस लेते हैं तो भारत में हैं लेकिन गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इसलिए इनको भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site