Header

Tuesday, 23 August 2016

आबादी तो बढ़ जायेगी हिन्दुओ की क्या मोदी लिखकर देंगे उनका रोज़गार वो चलाएंगे।

नई दिल्ली।  बसपा प्रमुख मायावती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दुओं द्वारा ज्यादा बच्चे पैदा करने वालें बयान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ‘वो हिंदुओं को ज़्यादा बच्चे पैदा करनेको तो कह रहे हैं, लेकिन वो मोदी जी से ये भी कहेंगे कि उनके लिए रोज़ी-रोटी सुनिश्चित कराएँ.’मायावती ने रैली में कहा, “आरएसएस के हेड बोल रहे हैं कि हिंदूओं को भी ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. मैं उन्हें ये कहना चाहती हूं कि वे नरेंद्र मोदी को भी बताएं कि हिंदू दो से ज़्यादा बच्चे तो पैदा कर लेंगे लेकिन क्या उनको ये रोज़ी रोटी दे पाएंगे.”इसके अलावा मायावती ने भाजपा पर दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण समाप्त कराना चाहते हैं और केवल उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं.गौरतलब रहें कि शनिवार को आगरा में एक कार्यक्रम के दोरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए कहा था कि कोई ऐसा क़ानून है जिसमें कहा गया है कि हिंदुओ जनसंख्या घटाओ, ऐसा तो कुछ नहीं है. बाक़ी लोगों की(जनसंख्या) क्यों बढ़ रही है, आप की क्यों नहीं बढ़ती…”

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site