Header

Tuesday, 30 August 2016

आरएसएस बना रहा मंदिरों को हथियारों का गोदाम : केरल मंत्री

केरल : के.सुरेंद्रन केरल के मंत्री हैं उन्होने आरएसएस पर इल्ज़ाम लगाया कि आरएसएस राज्य में मंदिरों को ‘हथियारों का गोदाम’ बना रहा है। देवास्वोम मंत्री सुरेंद्रन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि माकपा नीत राज्य सरकार को इस सिलसिले में बड़ी तादाद में शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे आरएसएस समेत संगठनों की तरफ से देवास्वोम बोर्ड के तहत आने वाले मंदिरों में गैर कानूनी सरगरमियों के बारे में विभिन्न शिकायतें मिल रही हैं।मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि आरएसएस ने मंदिरों को अपनी शाखा बना लिया है.आरएसएस कार्यकर्ता मंदिरों में हथियार छुपाते हैं. ”सरकार को मंदिरों में आरएसएस शाखाओं की अवैध गतिविधियों की कई शिकायतें मिली हैं. इस तरह की शाखाओं पर सरकार कड़े कदम उठाएगीउन्होने कहा यह एक सोंची समझी चाल है जिससे श्रद्धालुओं को मंदिरों से दूर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर अनुष्ठान और विश्वास के केंद्र हैं और किसी को भी उपासना स्थलों को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सरकार इस पर रोक लगानेके लिए मजबूती से मुदाखिलत करेगी।’उन्होंने दावा किया कि संघ मंदिरों को हथियारों का स्टोरहाउस बनाकर लोगों को इनसे दूर करने की कोशिश कर रहा है. वह अपने कैडर कोहथियार की ट्रेनिंग भी दे रहा है. गौरतलब रहें कि इसी महीने केरल में एक बीजेपी कार्यकर्ता की घर में बम बनाते दौरान ब्लास्ट से मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site