नई दिल्ली -भारत में तालीम में मुस्लिम कितने पीछे है इसको 2011 सेन्सस के आकड़ो से जाना जा सकता है मुस्लिम समुदाय के 43 परसेंट हिस्सा निरक्षर हैजोकि धार्मिक आधार पे संकेत दे रहा है कि मुस्लिम शिक्षा में सबसे पिछड़ा है वही जैन समुदाय में सिर्फ 13 फीसद निरक्षर है इस तरहजैन समुदाय भारत का सबसे शिक्षित समुदाय हैवही हिन्दू में 36 परसेंट निरक्षर है और सिखमें 32 फीसद निरक्षर है बौध मे ये दर 28 फ़साद और ईसाईयों में 25 फीसद हैमुसलमानों में स्नातक सिर्फ 2.7 फीसद है वहीसिर्फ .44 टेकनिकल डिग्री या डिप्लोमा होल्डर ह
No comments:
Post a Comment