Header

Friday, 2 September 2016

मरना है मंज़ूर पर भरस्टाचार से समझोता कतई गवारा नहीं।

जुझारू नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिया बयान,
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बख्रास्त मंत्री संदीप कुमार ने उन मूलभूत मूल्यों के साथ ‘‘धोखा’’ किया है जिनके साथ आप कभी समझौता नहीं कर सकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार समेत ऐसे सभी गलत मामलों के प्रति ‘‘उदासीनता’’ बरतने के लिए विरोधी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया।वीडियो संदेश में केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आप के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वे मरना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।उन्होंने कहा, ‘‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आपमें भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे।’’ कल रात केजरीवाल ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री तथा सामाजिक कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अपनी मंत्रिपरिषद से एकाएक बख्रास्त कर दिया था। इसकी वजह वह नौ मिनट कावीडियो था जिसमें कुमार एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site