Header

Sunday, 4 September 2016

इमाम और धर्मगुरुओं पर हमले किए गए तोआर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा-आज़म खान

रामपुर । स्वार में आयोजित जनसभा जनसभा में सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खां ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाकर देश के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। सीमा पर सैनिकों का खून बह रहा है और हमारे पीएम पाकिस्तान केप्रधानमंत्री की मां के पैर छू रहे हैं। कश्मीर मुद्दे पर शनिवार को आजम ने कहा कि वहअब उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दें तो हफ्ते भर में दोनों कश्मीर एक कर देंगे।Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंउन्होंने कहा कि आरएसएस मुख्यालय के इशारे पर मीडिया उनके चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे हमले सियासतदानों तक तो बर्दाश्त हो सकते है, लेकिन इमाम और धर्मगुरुओं पर हमले किए गए तो आर-पार की लड़ाईके लिए मजबूर होना पड़ेगा। भाजपा और संघ के मुख्यालय से इशारा होते ही ऐसी घिनौनी साजिशें हुई कि हमारे धर्मगुरुओं पर एक अखबार के जरिये अय्याशी के कारोबार के नाम पर उनका चरित्र हनन किया जाने लगा। धर्मगुरुओं के खिलाफ यह साजिशें बर्दाश्त नही होंगी।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site