Header

Friday, 2 September 2016

मोरक्को -दो इस्लामिक हस्तिया बीच पे खुलेआम सेक्स करते पकड़े गय

मोरक्को -60 साल की अधिक उम्र के इस्लामिक हस्तियों जोकि बीच पे सेक्स के आरोपी है इन के ऊपर चल रहे मुकदमे को स्थगित कर दिया गया है .मोहम्मदिया कसबे के बीच पर बिना शादी शुदा हुयें सेक्स करने के आरोप ओमर बेनहम्माद जोकि 63 साला के है और फर्तिमा नज्जार जोकि 63 साल की है को बीस अगस्त को गिरफ्तार किया गया थाकोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों गैर मौजूद रहे थे दोनों ने इसके पीछे सेहत को वज़ह बतायाहै इसके लियें मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा किया हैअगली सुनवाई 22 सितम्बर को होगी .नज्जार जोकि विधवा है और 6 बच्चो की माँ है पे अगर जुर्म साबित होगा तो उनको सज़ा के तौर पे एक महीने से लेकर एक साल तक जेल में रहना पड़ सकता है वही बेनहम्माद जोकि शादी शुदा है और 7 बच्चो के पिता है भी नज्जार के साथ जिस्मानी सम्बन्ध बनाने का आरोपी बनाया गया हैवही बेनहम्माद ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने नज्जार के साथ शादी की है लेकिन शादी का कोई कागज़ी दस्तावेज़ नही हैआप को बता दे दोनों मोरक्को रिफार्म एंड यूनिटी मूवमेंट के वाईस प्रेसिडेंट है ये सश्था जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी की रिलीजियस विंग हैइन दोनों को पार्टी ने इस घटना के बाद निकाल दिया हैसेक्स स्कैंडल ऐसे समय में सामने आया है जब मोरक्को में चुनाव होने वाले ह

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site