बिहार के समस्तीपुर में दो नवविवाहिताओं ने पुलिस के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिनका आरोप है कि उनके ससुराल वाले ने उन्हें दहेज न देने के कारण प्रताड़ित कर रहे थे और अब उन्हें घर से निकाल दिया। दोनों पीड़ित बहुयों जिनमें से एक हिंदू जिसका नाम सुरामला जोकि उजियारपुर की रहने वाली हैं औरदूसरी नाजमीन परवीन जोकि ताजपुर की रहने वाली हैं का कहना है इन दोनों की शादियां उनके बेटों के साथ पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने इन्हें शादियों में दहेज़ न देने के कारण प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और आखिर में घर से बाहर निकल दिया। दोनों पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन जब थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी इन्साफ नहीं मिला। उ वे दोनों पुलिस अधीक्षक के कार्यालयके सामने आमरण अनशन पर बैठ गई कि जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक हमलोग अनशन पर ही रहेंगे।
No comments:
Post a Comment