Header

Tuesday, 6 September 2016

ग़रीब डाटा खाएगा या आटा,लालू का सरकार पर हमला

पटना 06 सितम्बर: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)के सदर लालू प्रसाद यादव ने रिलाइंसजीव के सस्ते डाटा पर तंज़ करते हुए कहा है कि ग़रीब डाटा खाएगा या आटा। यादव ने ट्वीट करके कहा कि ग़रीब डाटा खाएगा या आटा।।डाटा सस्ता आटा महंगा यही उनके मुल्क बदलने की तारीफ़ है।उन्होंने कहा कि लगे हाथ ये भी बता दो ,काल ड्राप का मसला कौन सुलझाएगा। काबिल-ए-ज़िक्र है कि रिलाइंस जीव सिम का मुतालिबा मुल्क भर में ज़ोरों पर है और हर-रोज़ उस सिम के लिए हज़ारों नई दरख़ास्तें मौसूल हो रही हैं। जीव 50 रुपए में एक जीबी डाटा और ज़्यादा इस्तेमाल करने पर 25 रुपए फ़ी जीबी देने का एलान किया है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site