Header

Saturday, 10 September 2016

देश चलता है प्रेम से गुंडागर्दी से नहीं चल सकता: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश: 2017 चुनावी जंग के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रोड शो करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की सपा सरकार के खिलाफ गरजते हुए कहा कि हमारे खून के अंदर ये बात है कि ये देश सबका है, किसी एक जाति-धर्म, व्यक्ति या संगठन का नहीं। राहुल ने कहा मोदी सरकार अगर सोचती है कि ये देश गुस्से या लोगों में डर फैला गुंडागर्दी करके चलाया जाए तो ये मुमकिन नहीं क्योंकि देश कभी गुस्से या डर से नहीं चल सकता। प्यार से चल सकता है। मोदी इस वक़्त सिर्फ जनता को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे है इसी लिए मोदी और आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती है। बुलेट ट्रैन का सपना दिखा इन्होंने आम लोगों के लिए ट्रैन से सफर करना महंगा कर दिया है। राहुल गांधी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में बिजली नहीं आती लेकिन उसका बिल पहले आ जाता है। उन्होंने कहा कि वो किसानों, युवाओं, छात्रों, दलितों व अल्पसंख्यकों को साथ लेकरचलेंगे और घर-घर जाकर किसानों के कर्ज की सूची तैयार करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site