Header

Thursday, 1 September 2016

हिन्दू धर्म के लोगों को छोड़ बाकी सब बच्चे पैदा करने में लगे हैं: गिरीराजसिंह

झारखंड के दुमका जिले के बासुकीनाथ धाम में पूजा करने पहुंचे बीजेपी मंत्री गिरीराज सिंह ने हिंदुओं पर टिप्पणी करते हुए पार्टीकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। गिरीराज ने ब्यान दिया है कि देश में रह रहे हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घटती जा रही है वहीं दूसरे समुदाय अपनी जनसंख्या बढाने में लगे हुए हैं। अगर ये सिलसिला यूं ही चलता रहा तो मंदिरों में भगवान की पूजा करने कौन आएगा। हिंदुओं के लगातार कम हो जनसँख्या पर हमें एक कड़ा कानून बनाने की जरूरत है। इस कानून में सभी समुदाय के लोगों के लिए दो बच्चों कोही रखने की आजादी होनी चाहिए क्योंकि देश के विकास और सामाजिक समरसता के लिए जनसंख्या कोकंट्रोल करना बहुत जरूरी है।मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए गिरिराज बोले कि मस्जिदों से जब भारत विरोधीनारे लगते हैं तब असहिष्णुता की बात करने वाले कहां चले जाते हैं। जब देश में आतंकी हमले होते हैं, कश्मीर में पत्थरबाजी होती है तब कोई क्यों नहीं बोल रहा।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site