Header

Thursday, 1 September 2016

अयोध्या में मस्जिद बनवाने में हम करेंगे मुस्लिमो की मदद: महंत ज्ञानदास

अयोध्यामें दशकों से चले आ रहे विवाद के अब लगता है कि शान्ति से सुलझने के आसार लग रहे है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी ट्रस्ट ने जर्जर मस्जिद की जमीन पर नई मस्जिद बनाने और वहां नमाज अदा करने की इजाजत दे दी है और बल्कि उसका खर्च भी ट्रस्ट ही करेगा भले ही मस्जिद वाले हिस्से पर अभी भी हनुमानगढ़ी का अधिकारहै।गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या नगर पालिकाने आलमगिरी मस्जिद को जर्जर बताते हुए नोटिसलगा दिया था कि वहां जाना खतरे से खाली नहीं है। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि हनुमानगढ़ी मंदिर ट्रस्ट से मिले और महंत ज्ञान दास से मस्जिद की मरम्मत की गुजारिश की तो उन्होंने मस्जिद की मरम्मत और इसका पूरा खर्चा उठाने की बात कही और  प्रशासन को भी अनापत्ति प्रमाण-पत्र दे दिया है। महंत ज्ञान दास ने कहा है कि यह भी खुदा का घर है और यहां मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा करने की सुविधा मिलनी ही चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site