Header

Sunday, 4 September 2016

G-20 से पहले सऊदी के प्रिंस मोहम्मद और एरदोगन की मुलाक़ात से सियासी हलचल तेज़

हन्ग्ज़्हौ, चीन: जी-20 शिखर वार्ता से पहले सऊदी के डिप्टी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यिप एरदोगन से मुलाक़ात की.इस मुलाकात को सियासी पंडितों की नज़र से बहुत ही अहम् माना जा रहा है ,Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंचीन में होने वाली इस शिखर वार्ता से पहले हुई दोनों नेताओं की मुलाक़ात की एहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्यूंकि दोनों मुल्क सीरिया में चल रहे ग्रह युद्ध में सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं. कल से शुरू होने वाली शिखर वार्ता में 19 देश भाग लेंगे जिसमें भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमरीका, तुर्की, कनाडा, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, जापान, साउथ कोरिया, मेक्सिको, रूस, फ़्रांस, ब्राज़ील और इंग्लैंड जैसे देश शामिल हैं. इस शिखर वार्ता में सीरिया युद्ध बातचीत का एक बड़ा मुद्दा हो सकता है.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site