Header

Thursday, 21 July 2016

राशन डीलरशिप को लेकर खूनखराबा, एक की मौत


मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के करिया नगला सानी गाँव में वर्तमान राशन डीलर और पूर्व राशन डीलर पक्ष के बीच जमकर खूनखराबा हुआ। लाइसेंसी बन्दूक और धारदार हथियारों से हमला किया। इसमें एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया है। दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना क्षेत्र के करिया नगला में पूर्व में राशन कोटा चलाने वाले मेहंदी हसन के भाई व बेटों पर वर्तमान कोटेदार के परिवार बालों ने लाठी, डंडो, तलवारों व लाइसेंसी बन्दूक से हमला कर दिया। जमकर गोलियों चली इसमें मेहंदी हसन के एक भाई वाहिद की अस्पताल में मौत हो गई। जबकी दूसरे भाई और बेटों सहित चार लोग घायल हो गए। दूसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मेंहदी हसन का भाई बाहिद,जाहिद बेटे कासिम, हाकिम, और नाजिम, दूध की सप्लाई कर बाइकों से घर लौट रहे थे। गाँव से पहले खबरिया घाट गाँव के जंगल मे अचानक आरिफ और उसके साथियों ने लाठी ठंडे सरिये हासिये तलवार और तमंचे से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होती रही पथराव भी हुआ आसपास से गुजर रहे ग्रामीणो ने बाहिद के घर सूचना दी लेकिन जब तक लोग पहुँचे हमलावर भाग चुके थे।इसके बाद पुलिस ने आकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहाँ  वाहिद की मौत हो गई। इसमें मेंहदी हसन ने इरशाद, आरिफ, शमशाद, अशफाक, इस्तकार, हारून, इश्तियाक, ज़ाहिद, इसरार, फिरासत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site