Header

Sunday, 24 July 2016

नारायणी नदी की उफान से लोगो में दहशत

महराजगंज। बीती रात नारायणी नदी में अचानक जल अस्तर ज्यादा बारिश से बढ़ गया और नदी अपने उफान पर आ गई.जिससे की बी गैप ठोकर नंबर 13 और नेपाल बंधा ठोकर नंबर 5 क्षतिग्रस्त हो गया इसकी गाओ वालो को दी गयी और सावधान रहने को कहा गया.पानी का बहाव इतना तेज था की बाल्मीकि नगर बैराज का 33 नंबर फाटक टूट गया.उसके बाद से सरे फाटक उठा दिए गए जिससे की पानी का अस्तर और बढ़ गया जिससे 3 लाख क्यूसेक से ऊपर पानी बह रहा है और लोगो में दहशत ब्याप्त है.गांवों वालो ने अधिकारियो के कार्य pradali पर आरोप लगाया की अगर समय रहते बंधो का मरम्मत होता तो आज ऐसे दिन नहीं देखने को मिलता.उधर जब ए. इ. एम् के सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा की बंधे की मरम्मत की जा रही है और इस समय सारी चीजे नियंत्रड में है और डरने की बात नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site