Header

Sunday, 24 July 2016

भारत-नेपाल सीमा पर वाल्मीकि नगर धाम के नर देवी माता मन्दिर में हुआ सत्यसंग व भजन

अरुणेश गुप्त
    भारत नेपाल की सीमा पर अवस्थित दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर के सघन वन प्रांतर में अवस्थित नर देवी माता मंदिर के प्रांगण में विश्व शांति के लिए सत्संग और भजन का आयोजन किया गया।
      कार्यक्रम का शुभारंभ चर्चित कलाकार डी आनंद ने महाप्रलय से बचाई बाबा गाकर किया सावन के पावन महीने में शिव की भक्ति करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। इस मौके पर बिहार उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से बड़ी संख्या में शिव भक्त पूजा अर्चना करने आए थे संगम तट से पवित्र जल भरकर कांवरिया शिव भक्त पंचमुखी महादेव मंदिर इटहिया महाराजगंज उत्तर प्रदेश में सोमवार को प्रथम सोमवारी की मौके पर जलाभिषेक करेंगे।
    इस मौके पर कामरुप कामाख्या से आए दूबे बाबा ने सर्व धर्म समभाव से ओत-प्रोत प्रवचन दिया उत्तर प्रदेश कुशीनगर से आई भजन गायिका श्रीमती माया त्यागी ने मनमोहक भजनों एवं देवी पचरा गाकर खूब वाहवाही लूटी इस मौके पर करन भोजपुरिया,संगीत आनंद, रामनारायण प्रसाद,GUTAN शर्मा, गायक प्रमोद प्यारे, गायक रंजीत राज वीरगंज नेपाल, राजू कुमार, अभिनेता अजय कुमार बेतिया,मोहम्मद जहीर खान आदि मौजूद थे दिनभर चले इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व शांति हेतु किया गया।
   श्रावणी मेले का आयोजन हर वर्ष दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर में होता है प्रथम सोमवारी के अवसर पर सघन वन में अवस्थित जटाशंकर महादेव के मंदिर में प्रातः काल से शिव भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा सत्संग आश्रम धर्म प्रचार केंद्र तथा स्वरांजलि लोक कला संस्कृति मंच के कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site